Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • मुझे शक है चाकू मारा गया था या वह एक्टिंग कर रहे थे… सैफ अली पर हमले को लेकर बोले मंत्री नितेश राणे

मुझे शक है चाकू मारा गया था या वह एक्टिंग कर रहे थे… सैफ अली पर हमले को लेकर बोले मंत्री नितेश राणे

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद वे फिलहाल सुरक्षित है, लेकिन अब इस घटना ने राजनितिक मोड़ ले लिया है. एक सभा को संबोधित करते हुए नितेश राणे ने कहा, "मुंबई में अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशी अब घरों में घुसने लगे हैं। उन्होंने सैफ की जल्द रिकवरी पर भी सवाल उठाए और कहा, "सैफ को चाकू मारा गया था फिर भी...

Saif Ali Khan, Nitesh rane, BJP minister, ajit pawar
inkhbar News
  • Last Updated: January 23, 2025 12:30:43 IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद वे फिलहाल सुरक्षित है, लेकिन अब इस घटना ने राजनितिक मोड़ ले लिया है और राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने इस मामले पर गंभीर सवाल उठाते हुए इसे एक बड़ी साजिश बताया है। उन्होंने विपक्ष पर केवल चुनिंदा लोगों के लिए आवाज उठाने का आरोप लगाया। वहीं इस मामले में उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने भी प्रतिक्रिया दी।

हिन्दू- मुस्लिम का उठाया मुद्दा

एक सभा को संबोधित करते हुए नितेश राणे ने कहा, “मुंबई में अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशी अब घरों में घुसने लगे हैं। सैफ अली खान के घर में घुसकर हमला करने का मामला इसी का उदाहरण है। यह अच्छा हुआ कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।” इसके बाद उन्होंने सैफ की जल्द रिकवरी पर भी सवाल उठाए और कहा, “सैफ को चाकू मारा गया था फिर भी वह अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद मुस्कुरा रहे थे और ठीक दिख रहे थे। क्या यह सच में हमला था या कुछ और?” उन्होंने बॉलीवुड में हिंदू कलाकारों की अनदेखी का मुद्दा उठाते हुए कहा, “जब सैफ अली खान या शाहरुख खान जैसे अभिनेताओं पर कोई बात होती है, तो सभी आवाज उठाते हैं, लेकिन सुशांत सिंह राजपूत जैसे कलाकारों को न्याय दिलाने के लिए कोई कुछ नहीं कहता।”

Shahrukh Khan, Sushant Singh Rajput

क्या बोले अजीत पवार

इस मामले पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, “नितेश राणे ने क्या कहा, मुझे जानकारी नहीं है। अगर कोई सवाल है तो मैं पुलिस से पूछताछ करूंगा। आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। सैफ अब ठीक हैं और उनके घर लौट चुके हैं।”

बता दें बीते 16 जनवरी को मुंबई के बांद्रा स्थित सैफ अली खान के घर में घुसकर मोहम्मद शरीफुल शहजाद नामक व्यक्ति ने चाकू से हमला किया था। सैफ इस हमले में घायल हो गए थे और उनकी सर्जरी हुई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जो कि बांग्लादेशी नागरिक बताया जा रहा है। जांच में पता चला है कि वह अवैध रूप से भारत में रह रहा था।

ये भी पढ़ें: लाइव कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर मोनाली ठाकुर की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में हुई भर्ती