Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘अभी मैंने सेकंड बेबी डिलीवर किया’, मुस्लिम एक्टर से शादी के 6 महीने बाद सोनाक्षी सिन्हा ने बताई सच्चाई!

‘अभी मैंने सेकंड बेबी डिलीवर किया’, मुस्लिम एक्टर से शादी के 6 महीने बाद सोनाक्षी सिन्हा ने बताई सच्चाई!

ये दोनों कपल अपनी शादीशुदा जिंदगी बहुत खुशी-खुशी एंजॉय कर रहे हैं. शादी के बाद से ही सोनाक्षी के प्रेग्नेंट होने की खबरें कई बार आ चुकी है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: January 12, 2025 14:21:47 IST

नई दिल्ली: सोनाक्षी सिन्हा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं. सोनाक्षी ने मुस्लिम एक्टर जहीर इकबाल संग शादी की है. ये दोनों कपल अपनी शादीशुदा जिंदगी बहुत खुशी-खुशी एंजॉय कर रहे हैं. शादी के बाद से ही सोनाक्षी के प्रेग्नेंट होने की खबरें कई बार आ चुकी है.

सोनाक्षी की पोस्ट वायरल

अब सोनाक्षी ने एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में उन्होंने बच्चे से जुड़ा एक कैप्शन लिखा है. उन्होंने लिखा- ‘अभी मैंने सेकंड बेबी डिलीवर किया.’ यह एक प्रमोशनल पोस्ट है. इसमें सोनाक्षी एक पोस्टपार्टम केयर ब्रांड का प्रमोशन करती नजर आ रही हैं. प्रमोशन के दौरान सोनाक्षी ने मातृत्व के बारे में भी बात की.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल से लव मैरिज की है. उन्होंने जून 2024 में जहीर इकबाल से शादी की थी. सोनाक्षी ने अपनी शादी को बेहद निजी रखा था. उन्होंने अपने घर पर ही अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन कराया था. दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. सोनाक्षी ने व्हाइट कलर की साड़ी पहनी थी. शादी के बाद उन्होंने एक शानदार रिसेप्शन दिया था. इस रिसेप्शन में कई बड़े सितारे शामिल हुए थे. शादी के बाद सोनाक्षी और जहीर कई बार हनीमून पर जा चुकी हैं. वह जहीर इकबाल के साथ खुशहाल शादीशुदा जिंदगी का लुत्फ उठा रही हैं.

एक्ट्रेस का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में नजर आई थीं. इस सीरीज में उन्होंने फरीदन का किरदार निभाया था. सोनाक्षी के रोल और एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी. उन्होंने ककुड़ा नाम की फिल्म भी की थी. अब एक्ट्रेस के हाथ में 2025 नाम की फिल्म है. फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन में है।

Also read…

SpaDex Mission: हैंडशेक से महज 3 मीटर दूर दोनों सैटेलाइट, ट्रायल अटेम्प्ट में कामयाब ISRO

Tags