Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘मैंने दिव्या भारती को गिरते देखा’ , 21 साल बाद इस शख्स ने खोला एक्ट्रेस की मौत का राज!

‘मैंने दिव्या भारती को गिरते देखा’ , 21 साल बाद इस शख्स ने खोला एक्ट्रेस की मौत का राज!

नई दिल्ली: दिव्या भारती 1990 के दशक की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक थीं, जिन्होंने बहुत कम समय में बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई। एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया लेकिन 19 साल की उम्र में पांचवीं मंजिल से गिरकर उनकी मौत हो गई. इतना ही नहीं, इससे […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 6, 2024 10:55:33 IST

नई दिल्ली: दिव्या भारती 1990 के दशक की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक थीं, जिन्होंने बहुत कम समय में बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई। एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया लेकिन 19 साल की उम्र में पांचवीं मंजिल से गिरकर उनकी मौत हो गई. इतना ही नहीं, इससे ना सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूब गई बल्कि उनके फैंस के दिलों को भी गहरा सदमा लगा.

गुड्डी मारुति ने कहा-

एक इंटरव्यू में गुड्डी मारुति ने कहा, ”वह बहुत अच्छी लड़की थी. मैं उसके बचपन के बारे में नहीं जानती लेकिन वह थोड़ी परेशान थी. वह जिंदगी ऐसे जीती थी जैसे आज आखिरी दिन हो, मस्त, रहती थी. उस वक्त वह साजिद नाडियाडवाला को डेट कर रही थी. ये बात उस वक़्त की है जब हम ‘शोला और शबनम’ की शूटिंग कर रहे थे. उनका निधन 5 अप्रैल की रात को हुआ और 4 अप्रैल को मेरा जन्मदिन है. तो, हम सभी एक साथ पार्टी कर रहे थे – गोविंदा, दिव्या, साजिद और अन्य भी शामिल थे. वह पार्टी में ठीक थी लेकिन मुझे लगा कि वह थोड़ी उदास थी. उन्हें एक आउटडोर शूट के लिए जाना था लेकिन वह ऐसा नहीं करना चाहती थी.’

‘मैंने ऊपर देखा’

गुड्डी को याद आया जब 6 अप्रैल की सुबह उन्हें दिव्या भारती के निधन की खबर मिली. गुड्डी ने कहा, “वह जुहू में एक मंजिल की पांचवीं मंजिल पर रहती थी, एक रात जब मैं उस इमारत के पास आइसक्रीम स्टोर के अंदर जा रही थी और मैं एक आवाज़ सुनी जो मेरा नाम पुकार रही थी. मैंने ऊपर देखा तो वह दिव्या थी. वह पांचवीं मंजिल की छत पर पैर लटका कर बैठी थी. मैंने उससे कहा कि यह सुरक्षित नहीं है और उसे अंदर जाना चाहिए. उसने मुझसे कहा, ‘यह कुछ भी नहीं है.’ वह ऊंचाई से नहीं डरती थी.”

ऐसे हुई एक्ट्रेस की मौत

दिव्या के साथ हुई घटना के बारे में बात करते हुए गुड्डी ने बताया कि वह अपनी खिड़की से नीचे झुककर देख रही थी कि साजिद की कार आई है या नहीं, तभी वह गिर गईं. गुड्डी ने बताया कि डिजाइनर नीता लुल्ला भी वहां मौजूद थी और उन्होंने दिव्या को गिरते हुए देखा था. मारुति ने कहा, “उनकी मां की हालत खराब थी. साजिद चला गया था. उनकी हालत बहुत खराब थी. घटना के वक्त वह घर पर भी नहीं थे.”

Also read…

‘बेटा पापा की…’ शारदा सिन्हा के आखिरी शब्द सुनकर फूट-फूटकर रो पड़ेंगी शादीशुदा महिलाएं