Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • मैं खूबसूरत नहीं थी ना पढ़ी लिखी,धर्मेंद्र की दूसरी शादी पर छलका पहली पत्नी का दर्द

मैं खूबसूरत नहीं थी ना पढ़ी लिखी,धर्मेंद्र की दूसरी शादी पर छलका पहली पत्नी का दर्द

नई दिल्ली: धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की पहली मुलाकात 1970 में फिल्म ‘तुम हसीं मैं जवां’ के सेट पर हुई थी. इस फिल्म के दौरान दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए .इसके बाद पहले से शादीशुदा धर्मेंद्र ने 1980 में हेमा मालिनी से दूसरी शादी रचा ली. धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी पर […]

Dharmender (1)
inkhbar News
  • Last Updated: October 16, 2024 12:26:52 IST

नई दिल्ली: धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की पहली मुलाकात 1970 में फिल्म ‘तुम हसीं मैं जवां’ के सेट पर हुई थी. इस फिल्म के दौरान दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए .इसके बाद पहले से शादीशुदा धर्मेंद्र ने 1980 में हेमा मालिनी से दूसरी शादी रचा ली. धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी पर अभिनेता की पहली पत्नी प्रकाश कौर ने रिएक्ट किया था. उन्होंने कहा था कि वह खूबसूरत नहीं हैं और ना ही पढ़ी लिखी .ऐसे में कोई भी शख्स उनकी जगह हेमा को ही चुनता.

प्रकाश कौर ने क्या कहा

स्टारडस्ट को दिए गए इंटरव्यू में प्रकाश कौर ने बताया कि मेरे पति ही क्यों, कोई भी आदमी मेरे मुकाबले हेमा को महत्व देगा. किसी की मेरे पति को वुमेनाइजर कहने की हिम्मत कैसे हुई. आधी फिल्म इंडस्ट्री ऐसा कर रही है. एक ही बात सभी अभिनेता के अफेयर चल रहे है और वे दूसरी बार शादी कर रहे हैं.

उन्होंने कहा हो सकता है कि वह सबसे अच्छे पति न हो हालांकि मेरे लिए वो बहुत अच्छे पति है. लेकिन इससे भी ज्यादा वो सबसे अच्छे पिता है. उनके बच्चे उनसे बहुत प्यार करते हैं. बता दें कि यह खबरे तब आई थी. जब पिता की दूसरी शादी का सुनकर बेटे सनी देओल ने हेमा मालिनी पर चाकू से हमला किया था. तब ऐसे में प्रकाश कौर ने सफाई दी थी.

हर बच्चा चाहता है

प्रकाश कौर ने कहा हर बच्चा चाहता है. उसके पिता केवल उसकी मां से प्यार करें. परंतु इसका मतलब यह नहीं कि वह दूसरी औरत को मार देगा. जो उसके पिता को प्यार करती है. मैं अधिक पढ़ी-लिखी नही हूं और न ही खूबसूरत थी. मगर अपने बच्चों की नजरों में दुनिया की सबसे अच्छी मां हूं. उसी तरह मेरे लिए मेरे बच्चे दुनिया में सबसे बेहतरीन हैं. मुझे अपने बच्चों पर भरोसा है. वह किसी को तकलीफ नहीं पहुंचा सकते है

ये भी पढ़े:

शादी के बाद सैफ अली खान के साथ काम नहीं करना चाहती करीना, बताई वजह