नई दिल्ली : ‘उतरन’ जैसे टीवी शो में काम करके मशहूर हुईं अभिनेत्री टीना दत्ता ने कहा कि उन्होंने भविष्य में ‘सिंगल मदर’ बनने को लेकर अपने विकल्प खुले रखे हैं। एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने ‘सिंगल मदर’ बनने के लिए विशेष रूप से योजना नहीं बनाई है, लेकिन वह गोद लेने या सरोगेसी के जरिए इसके बारे में सोच सकती हैं।
टीना ने कहा, “मुझे लगता है कि जब समय आएगा तो मैं एक अच्छी मां बनूंगी। हालांकि मैंने विशेष रूप से सिंगल मदर बनने की योजना नहीं बनाई है, लेकिन मैं इस विचार के लिए तैयार हूं, चाहे वह गोद लेने के माध्यम से हो या सरोगेसी के माध्यम से।”
अभिनेत्री ने सिंगल मदरहुड को अपनाने वाली महिलाओं की सराहना भी की. उन्होंने कहा, “मैं सुष्मिता सेन जैसी महिलाओं की प्रशंसा करती हूं, जिन्होंने दो बेटियों को गोद लिया. मेरे माता-पिता एक छोटे शहर से हैं और हमारा बैकग्राउंड बंगाली है. इसके बावजूद वे काफी प्रोग्रेसिव हैं. मैं गोद लेने का फैसला करूं या सरोगेसी के जरिए बच्चा पैदा करूं, वे मेरी पसंद का पूरा समर्थन करते हैं. मैं स्वतंत्र होने में दृढ़ता से विश्वास करती हूं. अगर मैं अपना और अपने परिवार का ख्याल रख सकती हूं, तो मैं एक बच्चे की भी देखभाल कर सकती हूं. इस जिम्मेदारी के लिए पति पर निर्भर रहना जरूरी नहीं है.”
उन्होंने कहा, “समाज ऐसे मामलों में आगे आकर स्वीकार कर रहा है। हम शो बिजनेस में हैं, इसलिए हमारे निजी जीवन पर अक्सर नज़र रखी जाती है। लोगों का मानना है कि मनोरंजन उद्योग बदलाव ला रहा है, लेकिन इसके बाहर भी स्वीकृति मौजूद है। मेरे कई दोस्त हैं जिन्होंने बच्चों को गोद लिया है, लेकिन वे इंडस्ट्री में नहीं हैं, इसलिए कोई सुर्खियां नहीं बनती हैं। इंडस्ट्री केवल चीजों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करती है क्योंकि हम जो कुछ भी करते हैं वह सार्वजनिक हो जाता है।” टीना दत्ता हाल ही में मुंबई के जिम कल्चर पर आधारित क्राइम-थ्रिलर सीरीज़ ‘पर्सनल ट्रेनर’ में नज़र आईं।
यह भी पढ़ें :-
तलाक के बाद रैपर रफ्तार ने रचाई शादी, साउथ इंडियन आउटफिट में नजर आया कपल, तस्वीरें वायरल