Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • उसकी मुंडी बीच रास्ते में काट दूंगी.., सैफ अली के कारपेंटर की पत्नी ने उगले राज, बोली चप्पल से मारूंगी..

उसकी मुंडी बीच रास्ते में काट दूंगी.., सैफ अली के कारपेंटर की पत्नी ने उगले राज, बोली चप्पल से मारूंगी..

सैफ अली खान पर हुए हमले के बारे में पुलिस ने अभिनेता के घर में फर्नीचर बनाने का काम करने वाले एक व्यक्ति को बुलाकर उससे पूछताछ की है। कारपेंटर की पत्नी बहुत गुस्से में दिखी थी। जब उससे पूछा गया कि क्या वह हिरासत में लिए गए लड़के को जानती है, तो उसने चौंकाने वाला बयान दिया।

Saif Ali Khan Carpenter Wife
inkhbar News
  • Last Updated: January 18, 2025 10:53:48 IST

नई दिल्ली। सैफ अली खान पर हुए हमले को 56 घंटे हो चुके हैं और पुलिस अब भी आरोपी को तलाश रही है। पुलिस बढ़ई से लेकर घर के नौकर तक सभी से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने इस मामले में अभिनेता के घर में फर्नीचर बनाने का काम करने वाले एक व्यक्ति को बुलाकर उससे पूछताछ की है। जब मीडिया ने बढ़ई के बेटे से इस बारे में पूछा तो उसने कहा कि उसके पिता ने एक दिन पहले ही सैफ के घर पर फर्नीचर का काम किया था।

“इतनी चप्पल मारूंगी कि…”

कारपेंटर की पत्नी बहुत गुस्से में दिखी थी। जब उससे पूछा गया कि क्या वह हिरासत में लिए गए लड़के को जानती है, तो उसने गुस्से में कहा, “नहीं, नहीं, हम नहीं जानते कि लड़का कौन है और कौन नहीं। अगर वह हमें मिल गया, तो मैं उसे इतनी चप्पल मारूंगी और  बीच सड़क पर उसकी मुंडी काट दूंगी।” जब महिला से पूछा गया कि वह यहां क्यों आई है, तो उसने कहा कि पुलिस ने मेरे आदमी को पूछताछ के लिए बुलाया है।

सीसीटीवी फुटेज में दिखा चेहरा

मालूम हो कि सैफ अली खान के घर में एक शख्स ने घुसकर रात में उन पर चाकुओं से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि एक्टर ने अपनी पत्नी और बच्चों को बचाने की कोशिश में हमलावर से हाथापाई की, जिसके बाद उन्हें कई गंभीर चोटें आईं। अस्पताल में उनकी रीढ़ के पास से चाकू का एक टुकड़ा निकाला गया। अभी एक्टर की हालत काफी बेहतर है और उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। सीसीटीवी फुटेज में एक शख्स का चेहरा सामने आया है, जिसे जल्दबाजी में भागने की कोशिश करते देखा जा सकता है। जिसके आधार पर पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया था। लेकिन बाद में पुलिस ने साफ कर दिया कि उसका सैफ के मामले से कोई लेना देना नहीं है।

Also Read- संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से, सीतारमन 8वीं बार बजट पेश कर बनाएंगी नया रिकार्ड

त्रिवेणी संगम पर चार दिनों में 7 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में गिरा तापमान