Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • IFFI 2023 Goa: अनुराग ठाकुर बोले- 5 साल में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मीडिया-मनोरंजन बाजार होगा भारत

IFFI 2023 Goa: अनुराग ठाकुर बोले- 5 साल में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मीडिया-मनोरंजन बाजार होगा भारत

नई दिल्लीः केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि भारत अगले पांच सालों में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मीडिया और मनोरंजन बाजार होगा। ठाकुर ने यह बातें सोमवार को गोवा की राजधानी पणजी में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) के 54वें संस्करण के उद्घाटन पर कहीं। मंत्री अनुराग ठाकुर ने […]

IFFI 2023 Goa: अनुराग ठाकुर बोले- 5 साल में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मीडिया-मनोरंजन बाजार होगा भारत
inkhbar News
  • Last Updated: November 21, 2023 14:39:02 IST

नई दिल्लीः केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि भारत अगले पांच सालों में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मीडिया और मनोरंजन बाजार होगा। ठाकुर ने यह बातें सोमवार को गोवा की राजधानी पणजी में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) के 54वें संस्करण के उद्घाटन पर कहीं। मंत्री अनुराग ठाकुर ने आगे कहा, पहली बार, आईएफएफआई ने देश में परिवर्तनकारी वेब सीरीज के माध्यम से ओरिजनल कंटेंट बनाने वालों को ओटीटी पुरस्कार देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, “भारत एक तरफ दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।

इस बार नई पहल कर रहे हैं अनुराग ठाकुर

मंत्री ने कहा कि पिछले साल के संस्करण में हमने कुछ नई पहल की थी, इस बार भी हम कुछ नई पहल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार से आईएफएफआई सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज को ओटीटी पुरस्कार मिलेगा। यह भारत में ओरिजनल कंटेंट निर्माताओं की परिवर्तनकारी भूमिका की स्वीकार्यता को बढ़ाएगा। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि यह मान्यता ओटीटी को भी दी गई है क्योंकि इसने कोरोना के वक्त जब सबकुछ बंद था तो, लोगों का मनोरंजन किया है। उन्होंने कहा, “ओटीटी वर्तमान में 28 प्रतिशत की दर से आगे बढ़ रहा है। यही वजह है कि हमने इस पुरस्कार को शुरू करने का निश्चय किया है।

5,000 फिल्मों और वृत्तचित्रों को किया जाएगा डिजिटल

ठाकुर ने कहा, “हम आपको राष्ट्रीय फिल्म विरासत मिशन के अधीन एनएफडीसी और एनएफएआई के द्वारा मंजूर की गई बेहतरीन निर्माण के सात विश्व प्रीमियर दिखाने जा रहे हैं।” उन्होंने कहा, इस मिशन के अधीन 5,000 फिल्मों और वृत्तचित्रों को रिस्टोर और डिजिटल किया जाएगा।

यह भी पढ़ें – http://Sunny Deol: ‘टाइगर 3’ के सफल होने पर सनी देओल ने दी भाईजान को बधाई, सलमान संग तस्वीर की साझा