Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • IIFA 2018 Bangkok Film Awards: बैंकॉक आईफा 2018 में ब्लैक सूट में छा गए कार्तिक आर्यन, सेल्फी लेने के लिए फैंस में दिखा पागलपन

IIFA 2018 Bangkok Film Awards: बैंकॉक आईफा 2018 में ब्लैक सूट में छा गए कार्तिक आर्यन, सेल्फी लेने के लिए फैंस में दिखा पागलपन

IIFA 2018 Bangkok Film Awards: बैंकॉक में आज आईफा अवॉर्ड 2018 की तीसरी शाम है. इस मौके पर बॉलीवुड सितारे शाम रौशन करने पहुंच रहे हैं. अनिल कपूर, कृति सेनन और श्रद्धा कपूर के अलावा कार्तिक अर्यन ने भी आईफा ने दस्तक दे दी है. इस मौके पर कार्तिक के फैंस उन्हें देखकर दीवाने हो गए.

iifa award 2018 kartik aryan in black suit
inkhbar News
  • Last Updated: June 24, 2018 20:01:05 IST

बैंकॉक: IIFA 2018 Bangkok Film Awards: कार्तिक आर्यन पिछले तीन दिनों से बैंकॉक में आईफा अवॉर्ड 2018 में जलवे बिखेर रहे हैं. शुक्रवार से शुरू हुए आईफा में पहले दिन कार्तिन ने आयुष्मान खुराना के साथ पहली बार एंकरिंग की तो वहीं दर्शकों का जमकर मनोरंजन भी करते नजर आएं. आज आईफा का तीसरा दिन है और इस खास मौके पर जहां बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस का ऐलान होगा तो वहीं कार्तिक इस मौके पर अपने डांस से समां बांधते नजर आएंगे. 

बता दें कार्तिक अपनी फिल्म सोनू की टीटू की स्वीटी के डांसिंग सॉग्स पर पावर पैक परफॉमेंस देते नजर आएंगे. कार्तिक सोशल मीडिया पर अपनी एक से बढ़कर एक फोटो शेयर कर रहे हैं. आज तीसरे दिन भी वो ब्लैक सूट में काफी हैंडसम लग रहे हैं. कार्तिक ने जैसे ही एंट्री ली उनके फैंस जोर जोर चीखने लगे. एक सेल्फी लेने के लिए कार्तिक फैंस बेताब दिखे. बता दें कार्तिक ने फिल्म प्यार का पंचनामा से बॉलीवुड में कदम रखा था. वहीं हाल ही में फिल्म सोनू की टीटू की स्वीटी में बेहतरीन एक्टिंग करते नजर आए और इस फिल्म के बाद उनके फैन फॉलोइंग में और इजाफा हो गया. 

बता दें आईफा अवॉर्ड 2018 में कार्तिक आर्यन के अलावा, करण जौहर, आयुष्मान खुराना, कृति सेनन, श्रद्धा कपूर, वरुण धवनस रेखा और नुसरत भरूचा से सभी सितारे अवॉर्ड नाइट को रौशन करने के लिए बैकॉक पहुंचे है. अब देखना ये होगा कि आज आईफा 2018 की रात ये सितारे अपने परफॉर्मेंस से कितनी यादगार बनाते हैं.      

https://www.instagram.com/p/BkaKVK0nPiU/?taken-by=iifa

https://www.instagram.com/p/BkaE7UYF3Iy/?taken-by=iifa

https://www.instagram.com/p/BkVbKrbHan-/?taken-by=iifa

https://www.instagram.com/p/BkUUGQJFDOd/?taken-by=iifa

Tags