Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • IIFA 2018 Bangkok Film Awards 2018: आईफा 2018 की शाम अर्जुन कपूर श्रद्धा कपूर रोमांटिक गाने बारिश पर डांस कर करेंगे मदहोश

IIFA 2018 Bangkok Film Awards 2018: आईफा 2018 की शाम अर्जुन कपूर श्रद्धा कपूर रोमांटिक गाने बारिश पर डांस कर करेंगे मदहोश

IIFA 2018 Bangkok Film Awards 2018: बैंकॉक में हो रहे आईफा 2018 की अवॉर्ड नाइट को रंगीन बनाने के लिए अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर ने पूरी तैयारी कर ली है. दोनों अपनी फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड के रोमांटिक गाने बारिश पर परफॉर्म करेंगे. इसके अलावा वरुण धवन और अर्जुन कपूर का भी मस्ती भरा वीडियो सामने आया है. दोनों की इस मस्ती का हिस्सा बने हैं करण जौहर जो इसे अपने कैमरे में कैद कर रहे है.

arjun kapoor shraddha kapoor perfroming on baarish song in IIFA 2018 awards tonight
inkhbar News
  • Last Updated: June 24, 2018 13:09:20 IST

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. बैंकॉक 2018 में चल रहे 19वें आईफा अवॉर्ड 2018 की शाम को सजाने बॉलीवु़ड सितारे अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर आईफा 2018 के स्टेज पर डांस रिहर्सल करने पहुंच गए हैं. दोनों अपनी फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड के गाने बारिश पर परफॉर्म कर सकते है. अर्जुन और श्रद्धा के अलावा वरुण धवन के साथ भी अर्जुन कपूर का मस्ती करता हुआ वीडियो सामने आया है. वरुण ने अर्जुन कपूर को पीछे से कस के पकड़ रखा है और करण जौहर दोनों की फोटो खींच रहे हैं.

दोनों की एयरपोर्ट पर इस मस्ती को देख फैंस अब आईफा 2018 की अवॉर्ड नाइट में इनके डांस परफॉर्मेंस का इंतजार कर रहे है. वहीं अपनी रिहर्सल के दौरान अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर गहरे डिस्कशन करते हुए क्लिक हो गए है. दोनों मिलकर कौन कौन से गाने पर डांस करेंगे ये उनके फैंस के लिए एक सरप्राइज है. इस सरप्राइज को देखने के लिए आज 24 जून की रात दर्शक कलर्स के  डिजिटल प्लेटफॉर्म वूट पर देख सकेंगे. 

अर्जुन औ श्रद्धा के अलावा कार्तिक आर्यन भी सलमान खान के गानों पर डांस करेंगे. तो रणबीर कपूर अपनी फिल्म संजू का प्रमोशन करने के साथ साथ स्टेज पर अपनी डांस परफॉर्मेंस से आग लगाने की पूरी तैयारी कर रहे है. तो अरिजीत सिंह भी अवॉर्ड नाइट से पहले अपने लाइव कॉन्सर्ट से विदेशी फैंस के बीच अपनी आवाज का जादू फैला रहे है.

अर्जुन कपूर अपनी फिल्म गुंडे के हिट गाने तूने मारी एंट्री गाने पर भी पावर पैक परफॉर्मेंस देने वाले है. फिल्म में रणवीर सिंह के साथ जोश से भरे इस गाने पर डांस करते दिखे थे अर्जुन. लेकिन आईफा 2018 के स्टेज पर उन्हें रणवीर के बिना ही गाने पर डांस कर अपनी परफॉर्मेंस से जान डालनी पड़ेगी.

https://www.instagram.com/p/BkZd9OUgido/?tagged=iifa2018

https://www.instagram.com/p/BkZe-LwFjXq/?tagged=iifa2018

IIFA 2018 Bangkok Film Awards 2018: तूने मारी एंट्रियां से आईफा अवॉर्ड्स 2018 की शानदार शाम को रंगीन बनाएंगे अर्जुन कपूर

IIFA 2018 Bangkok Film Awards 2018: अरिजीत सिंह ने बैंकॉक में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान जन्म जन्म गाने पर बांधा समां

Tags