Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • इमान वेलानी: 19 साल की वो पाकिस्तानी लड़की जिसने हॉलीवुड में तहलका मचा दिया

इमान वेलानी: 19 साल की वो पाकिस्तानी लड़की जिसने हॉलीवुड में तहलका मचा दिया

Iman Velani: मुंबई। पाकिस्तानी मूल की कनेडियन एक्ट्रेस इमान वेलानी इन दिनों काफी चर्चा में हैं। मार्वल सीरीज की ‘मिस मार्वल’ में काम करने के बाद हर तरफ उनकी एक्टिंग की तारीफ हो रही है। इमान वेलानी मात्र 18 महीने से एक्टिंग कर थी। बता दें कि बहुत कम समय इमान ने हॉलीवुड में अपनी […]

Iman Velani
inkhbar News
  • Last Updated: July 4, 2022 14:32:19 IST

Iman Velani:

मुंबई। पाकिस्तानी मूल की कनेडियन एक्ट्रेस इमान वेलानी इन दिनों काफी चर्चा में हैं। मार्वल सीरीज की ‘मिस मार्वल’ में काम करने के बाद हर तरफ उनकी एक्टिंग की तारीफ हो रही है। इमान वेलानी मात्र 18 महीने से एक्टिंग कर थी। बता दें कि बहुत कम समय इमान ने हॉलीवुड में अपनी खास जगह बना ली है। दुनिया भर में उनकी एक्टिंग की चर्चा हो रही है। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अपनी 19 साल की इमान वेलानी पर गर्व कर रहा है।

पहली मुस्लिम लड़की

मिस मार्वल में कमला खान की भूमिका निभा कर इमान वेलानी मार्वल सीरीज की पहली मुस्लिम सुपर लड़की बन गई हैं।पाकिस्तानी इमान वेलानी का जन्म सितम्बर, 2002 में पाकिस्तान के शहर कराची में हुआ था। इसके एक साल के बाद ही इमान अपने मां-बाप के साथ कराची से कनाडा चली गईं। उनका परिवार कनाडा में ही बस गया। इमान वेलानी ने हाई स्कूल तक की पढ़ाई की है। इसके बाद हाई स्कूल के अंतिम दिनों में ही उन्हें मिस मार्वल में कमला खान की भूमिका निभाने का ऑफर मिला गया था।

बचपन से ही इमान वेलानी मार्वल सीरीज की फैन रही हैं। लेकिन वेलानी ने कभी एक्टिंग नहीं की। कमला खान का रोल ही इमान वेलानी की एक्टिंग की शुरुआत थी। जिसमें उन्होंने सबका दिल जीत लिया। अपने एक इंटरव्यू में इमान ने बताया कि आज से मात्र 18 महीने पहले ही उन्होंने एक्टिंग शुरू की थी।

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया