Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • इमरान खान की पहली बीवी ने की तीसरी शादी, जानिए कौन है रेहाम खान के नए पति

इमरान खान की पहली बीवी ने की तीसरी शादी, जानिए कौन है रेहाम खान के नए पति

Reham Khan Marriage: पाक के पूर्व PM की पूर्व पत्नी रेहाम खान (Reham Khan) तीसरी बार अपनी शादी रचाई है. अपने शादी के बारे में रेहाम खान ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिए बताया है. आपको बता दें, उन्होंने अपने Twitter और Instagram पर इस तस्दीक की और साथ ही अपने निकाह के दरमियान की […]

इमरान खान की पहली बीवी ने की तीसरी शादी, जानिए कौन है रेहाम खान के नए पति
inkhbar News
  • Last Updated: December 23, 2022 23:12:00 IST

Reham Khan Marriage: पाक के पूर्व PM की पूर्व पत्नी रेहाम खान (Reham Khan) तीसरी बार अपनी शादी रचाई है. अपने शादी के बारे में रेहाम खान ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिए बताया है. आपको बता दें, उन्होंने अपने Twitter और Instagram पर इस तस्दीक की और साथ ही अपने निकाह के दरमियान की तस्वीरें शेयर की. रेहाम खान के यह तीसरे शौहर है. इस तस्वीर पर रेहाम ने जज़्बाती होते हुए लिखा कि, “मैंने अपना प्यार मुकम्मल किया…. ”

Inkhabar

आम अंदाज़ में पढ़ा निकाह

इन तस्वीरों में साफ़ तौर पर नज़र आ रहा है कि रेहाम खान ने काफी आम अंदाज़ में निकाह पढ़ा है. इस दरमियान दोनों मियां-बीवी को एक साथ बैठे हुए देखा जा सकता है. बीच में एक मेज़ रखी हुई है और एक तरफ रेहाम खान और दूसरी तरफ मिर्ज़ा बिलाल बेग बैठे हुए हैं. इसके अलावा इस तस्वीर में एक मौलाना/इमाम भी नज़र आ रहे हैं. दोनों ने निकाह के दरमियान अपने हाथ दुआ के लिए उठाए हुए हैं. यह निकाह सिएटल (वॉशिंगटन) में किया गया है. रेहाम खान और शौहर मिर्ज़ा बिलाल बेग काले लिबाज़ में नजर आ रहे हैं.

इमरान खान की पहली बीवी ने की तीसरी शादी, जानिए कौन है रेहाम खान के नए पति

Reham Khan Marriage

लोगों ने दी मुबारकबाद

इन तस्वीरों में दोनों साथ में बेहद ही खुश नज़र आ रहे हैं. रेहान की इन तस्वीरों पर उनके तमाम चाहने वाले प्यार पेश कर रहे हैं और निकाह की मुबारकबाद दे रहे हैं. रेहान के एक चाहनेवाले ने लिखा कि, “निकाह मुबारक हो। आपको बता दें, रेहाम खान के तीसरे शौहर मिर्ज़ा बिलाल बेग एक पूर्व मॉडल हैं जो “द 4 मेन शो”, “दिल पे मत ले यार” और “नेशनल एलियन ब्रॉडकास्ट” जैसे खासा मशहूर शो में काम करके वाकफियत हासिल कर चुके हैं.

Inkhabar

 

 

 

यह भी पढ़ें

 

मुल्तानी मिट्टी से धोएं बाल, एक ही बार में हो जाएंगे मुलायम व बेहद ख़ूबसूरत

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

 

Tags