Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Top TV Stars: फीस बढ़ाने की रखी मांग तो सीरियल से हुआ पत्ता साफ, जानें इस लिस्ट में किसका नाम

Top TV Stars: फीस बढ़ाने की रखी मांग तो सीरियल से हुआ पत्ता साफ, जानें इस लिस्ट में किसका नाम

मुंबई: टेलीविजन इंडस्ट्री में जब किसी सीरीज की टीआरपी बढ़ती है तो उससे जुड़े स्टार्स की लोकप्रियता भी बढ़ जाती है. अक्सर, टीवी सीरियल के सितारे अपने मेहनताने में वृद्धि के मांग के साथ मेकर्स के पास जाते हैं, और उनके मांग को स्वीकार कर लिया जाता है. वहीं, कई ऐसे टीवी सितारे भी थे […]

लीविजन इंडस्ट्री
inkhbar News
  • Last Updated: January 19, 2024 08:02:17 IST

मुंबई: टेलीविजन इंडस्ट्री में जब किसी सीरीज की टीआरपी बढ़ती है तो उससे जुड़े स्टार्स की लोकप्रियता भी बढ़ जाती है. अक्सर, टीवी सीरियल के सितारे अपने मेहनताने में वृद्धि के मांग के साथ मेकर्स के पास जाते हैं, और उनके मांग को स्वीकार कर लिया जाता है. वहीं, कई ऐसे टीवी सितारे भी थे जिनके लिए क्रिएटर्स ने उनकी फीस नहीं बढ़ाई, और उन्हें रातों-रात सीरीज से हटा दिया गया. तो आज हम सुनते हैं ऐसे स्टार्स के बारे में जिन्हें रातों-रात ये सीरीज छोड़नी पड़ी.

शिल्पा शिंदे

इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है शिल्पा शिंदे का है, लोग “भाभी जी घर पर हैं” में उनके किरदार “अंगूरी भाभी” को पसंद करने लगे, और उस वक्त उनके सीरियल टीआरपी में टॉप पर थे. ऐसे में जब शिल्पा ने फीस वृद्धि की मांग की तो उन्हें रातों-रात शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ से बाहर कर दिया गया.

दीपिका सिंहDeepika Singh Shilpa Shinde To Rubina Dilaik This Actress Dispute With The Makers Of Show | जब डायरेक्टर से पंगा लेने पड़ा था टीवी की इन हसीनाओं को भारी, रातोंरात शो से

साथ ही स्टार प्लस की पसंदीदा बहू ‘संध्या बहू’ यानी दीपिका सिंह की कहानी भी कुछ-कुछ ऐसी ही है. दीया और बाती हम स्टार प्लस के हिट शो में से एक था और दीपिका ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई थी, लेकिन जब दीपिका ने फीस बढ़ाने की मांग की तो उन्हें शो से बाहर कर दिया गया,और दीपिका ने मेकर्स पर उनके पैसे न देने का भी आरोप लगाया.

रुबीना दिलैक

रूबीना ने ZTV के मशहूर शो ‘छोटी बहू’ में मुख्य भूमिका निभाई थी. जब रुबिना ने एक ड्रामा सीरियल के निर्माता से अपनी सैलरी बढ़ाने के लिए कहा तो निर्माता ने ‘छोटी बहू’ यानी रुबिना को ड्रामा सीरियल से बाहर कर दिया.

दृष्टि धामी

दृष्टि धामी टेलीविजन जगत की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं, लेकिन उन्हें निर्माताओं से शिकायत भी है. दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दृष्टि धामी को उनके शो मधुबाला से इसलिए निकाल दिया गया क्योंकि उन्होंने फीस बढ़ाने की मांग की थी.

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा सीवरेज मामला, अगली सुनवाई 19 मार्च को