Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Social Media Stars: कोई फिल्म नहीं, और ना कोई एक्टिंग लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी मौजूदगी है बनी हुई

Social Media Stars: कोई फिल्म नहीं, और ना कोई एक्टिंग लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी मौजूदगी है बनी हुई

मुंबई: तकनीक के इस समय में सोशल मीडिया बहुत बड़ा मंच बनकर उभरा हुआ है. हालांकि लोग एक-दूसरे से जुड़े रहने और संवाद के लिए इस माध्यम का इस्तेमाल करते हैं. बता दें कि इसके साथ-साथ प्रसिद्धि दिलाने में भी ये मंच खूब कारगर साबित हो रहा है. बता दें कि इस फिल्मी जगत के […]

Social Media Stars
inkhbar News
  • Last Updated: December 2, 2023 12:41:05 IST

मुंबई: तकनीक के इस समय में सोशल मीडिया बहुत बड़ा मंच बनकर उभरा हुआ है. हालांकि लोग एक-दूसरे से जुड़े रहने और संवाद के लिए इस माध्यम का इस्तेमाल करते हैं. बता दें कि इसके साथ-साथ प्रसिद्धि दिलाने में भी ये मंच खूब कारगर साबित हो रहा है. बता दें कि इस फिल्मी जगत के तमाम सितारे इस प्लेटफॉर्म पर हैं कि जिनके फॉलोअर्स लाखों और करोड़ों में हैं, और वो अपनी फिल्मों और किरदारों से जुड़ी जानकारी फैंस से शेयर करते हुए दिखते हैं. तो आइए जाने इस लिस्ट मे किसका नाम है शामिल….

उर्फी जावेद

उर्फी जावेद भी सोशल मीडिया सेंसेशन शामिल हैं. बता दें कि उर्फी किसी बड़ी फिल्म का हिस्सा नहीं हैं, और जो फिल्में उन्होंने की हैं, उनमें से भी कोई बहुत कारगर किरदार अदा नहीं किए गए है, लेकिन, लाइमलाइट में रहना उन्हें बेहद पसंद आता है. दरअसल मॉडल और एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने फैशन सेंस के चलते ढेर सारी सुर्खियां बटोरती हैं. बता दें कि अपने कपड़ों के साथ रोज नए प्रयोग करने वाली उर्फी सोशल मीडिया पर बड़ा नाम बनके उभर चुकी हैं.

Urfi Javed And Rakhi Sawant Spotted Together Video Went Viral On Social  Media | जब उर्फी जावेद से हुई राखी सावंत की मुलाकात, ड्रामा क्वीन ने कह  दिया कुछ ऐसा कि शर्म
राखी सावंत

अभिनेत्री राखी सावंत अपने डांस के लिए पहचानी जाती हैं. बता दें कि फिल्मों में उन्होंने कुछ छोटे किरदार भी अदा किए हैं और वो बिग बॉस का हिस्सा भी रह चुकी हैं. दरअसल राखी भी अपनी टिप्पणियों को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं, और इन दिनों राखी के खबरों में बने रहने की एक कारण भी उनकी निजी जिंदगी भी है. बता दें कि राखी सावंत का अपने पति आदिल दुर्रानी से कानूनी विवाद चल रहा है.

ओरी

बता दें कि इस मामले में इन दिनों सबसे पहला नाम आता है ओरी का, क्योंकि ओरी उर्फ ओरहान अवतरमणि इन समय सलमान खान के शो बिग बॉस 17 का हिस्सा बने हुए हैं. दरअसल इस शो में उनकी एंट्री वाइल्ड कार्ड से हुई है,ओरी बिग-बॉस में आने से पहले से ही सोशल मीडिया पर खूब छाए हुए थे, हमेशा उन्हें स्टार्स के साथ पार्टी करते देखा हुए जाता है, और कई स्टारकिड्स के वो चहेते हैं.

Deol Family: देओल परिवार के लिए खुशियों से भरा रहा है ये साल, हर सदस्य को मिली कामयाबी