Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Oscars 2025 में भारत के हाथ लगी निराशा, अवार्ड जीतने से चूकी प्रियंका चोपड़ा की फिल्म Anuja

Oscars 2025 में भारत के हाथ लगी निराशा, अवार्ड जीतने से चूकी प्रियंका चोपड़ा की फिल्म Anuja

ऑस्कर 2025 में बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में कड़ी टक्कर देखने को मिली। हालांकि ये अवार्ड ‘आई एम नॉट ए रोबोट’ को मिला,जिसके साथ ही भारत की शॉर्ट फिल्म ‘अनुजा’ इस दौड़ में बाहर हो गई. ‘अनुजा’ एक 9 साल की बच्ची की कहानी है, जो अपनी बड़ी बहन पलक के साथ दिल्ली की एक कपड़ा फैक्ट्री में काम करती है।

Priyanka Chopra Anuja, Oscars 2025
inkhbar News
  • Last Updated: March 3, 2025 12:43:05 IST

मुंबई: ऑस्कर 2025 में बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में कड़ी टक्कर देखने को मिली। इस ग्रैंड अवॉर्ड के लिए ‘अनुजा’, ‘आई एम नॉट ए रोबोट’, ‘द लास्ट रेंजर’ और ‘द मैन हू कुड नॉट रिमेन साइलेंट’ जैसी फिल्में नॉमिनेट थीं। हालांकि ये अवार्ड ‘आई एम नॉट ए रोबोट’ को मिला,जिसके साथ ही भारत की शॉर्ट फिल्म ‘अनुजा’ इस दौड़ में बाहर हो गई.

‘अनुजा’ की कहानी

एडम जे ग्रेव्स के निर्देशन में बनी ‘अनुजा’ एक 9 साल की बच्ची की कहानी है, जो अपनी बड़ी बहन पलक के साथ दिल्ली की एक कपड़ा फैक्ट्री में काम करती है। परिवार पर आई मुश्किलों के बीच, वह जिम्मेदारियों का बोझ उठाने को मजबूर हो जाती है। फिल्म में सजदा पठान ने ‘अनुजा’ की भूमिका निभाई है, जबकि अनन्या शानबाग ने उसकी बहन का किरदार अदा किया है।

फेस्टिवल्स में मिली सराहना

‘अनुजा’ को इससे पहले होलीशॉर्ट्स फिल्म फेस्टिवल, न्यूयॉर्क शॉर्ट्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और मोंटक्लेयर फिल्म फेस्टिवल में खूब सराहा गया था। इस फिल्म की एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर्स में प्रियंका चोपड़ा और अनीता भाटिया का नाम शामिल है, जबकि इसे दो बार ऑस्कर जीत चुके गुनीत मोंगा ने प्रोड्यूस किया है। साथ ही, सुचित्रा मट्टई और मिंडी कलिंग फिल्म के को-प्रोड्यूसर्स हैं। ‘अनुजा’ का प्रीमियर 17 अगस्त 2024 को हुआ था और यह नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।

‘आई एम नॉट अ रोबोट’ की कहानी

बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर जीतने वाली ‘आई एम नॉट ए रोबोट’ एक साइंस-फिक्शन फिल्म है, जिसे विक्टोरिया वार्मरडैम ने लिखा और निर्देशित किया है। यह फिल्म मैक्स नाम के एक व्यक्ति की कहानी बताती है, जिसे संदेह होता है कि वह एक रोबोट हो सकता है। जब वह ऑनलाइन कैप्चा टेस्ट में असफल हो जाता है, तो उसे कई अजीब परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। हालांकि ‘अनुजा’ ऑस्कर जीतने में सफल नहीं रही, लेकिन इसकी दिल को छू लेने वाली कहानी ने इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान जरूर दिलाई है।

ये भी पढ़ें: Oscars 2025 में मिकी मैडिसन ने अपने नाम किया बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड, फिल्म ‘अनोरा’ से जीता दिल

Tags