Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Instagram Reels: अगर आपके रील्स में भी नहीं आते व्यूज तो फॉलो करें ये टिप्स

Instagram Reels: अगर आपके रील्स में भी नहीं आते व्यूज तो फॉलो करें ये टिप्स

मुंबई: Instagram Reels: नई पीढ़ी के लिए इंस्टॉग्राम रील्स (Instagram Reels) इन दिनों कमाई का एक नया जरिया बन रहा है। हालांकि कमाई के लिए आपके ज्यादा फॉलोअर और व्यूज होने जरुरी है। अगर आप भी इंस्टाग्राम से कमाने का मौका देख रहे हैं, तो आइए जानते हैं कि आखिर कैसे इंस्टाग्राम पर व्यूज और […]

instagram reels
inkhbar News
  • Last Updated: September 5, 2022 20:02:41 IST

मुंबई: Instagram Reels: नई पीढ़ी के लिए इंस्टॉग्राम रील्स (Instagram Reels) इन दिनों कमाई का एक नया जरिया बन रहा है। हालांकि कमाई के लिए आपके ज्यादा फॉलोअर और व्यूज होने जरुरी है। अगर आप भी इंस्टाग्राम से कमाने का मौका देख रहे हैं, तो आइए जानते हैं कि आखिर कैसे इंस्टाग्राम पर व्यूज और फॉलोअर बढाएं? आपको बताते हैं कुछ शानदार टिप्स और ट्रिक्स।

अगर आप इंस्टाग्राम पर ज्यादा फॉलोअर और व्यूज चाहते हैं, तो आपको ट्रेंडिंग टॉपिक पर रील्स बनानी हैं। ध्यान रखें यह रील्स फनी हो, तो ज्यादा बेहतर होगा, क्योंकि ज्यादातर लोग रील्स पर ज्ञान नहीं, बल्कि फन के लिए देखना पसंद करते हैं। हालांकि अगर आपके पास किसी संवेदनशील मुद्दे को भी मजाकिया लहजे में दिखाने का हुनर है, तो आपके रील्स को लोग ज्यादा पसंद करेंगे।

रोज पोस्ट करें रील

अगर आप रील्स के जरिए पॉपुलर होना चाहते हैं, तो आपको हर रोज इंटरवल पर रील्स पोस्ट करना होगा। अगर आप रेगुलर इंटरवल पर रील्स पोस्ट करते हैं, तो लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में आप से जुडे़ंगे।

कंटेंट क्वॉलिटी

रील्स के सफल होने के लिए कंटेंट बेहद अहम रोल निभाता है। कई लोग मानते हैं कि रील्स पर कुछ भी डालने से वो पॉपुलर हो जाएंगे, तो ऐसा नहीं है। आपको रील्स के कंटेंट को अच्छा बनाना होगा। ट्रेंडिंग टॉपिक को ज्यादा रोचक दिखाना होगा।

प्रजेंटेशन है जरुरी

इंस्टाग्राम रील को ज्यादा रोचक बनाने के लिए आपको उसके प्रजेंटेशन पर भी अधिक ध्यान देना होगा। उसके लिए आप रील्स के लेआउट पर का ध्यान रखें। इंस्टाग्राम रील्स के लिए तीन तरह के लेआउट मौजूद होते हैं। साथ ही Reels को टेक्स्ट के साथ शेयर करें।

बैकग्राउंड में लगाएं म्यूजिक

रील्स पर अगर आप वॉइस ओवर नहीं करते हैं, तो बेहतर होगा कि रील्स के बैकग्राउंड में गानें लगाएं। इससे आपके रील्स की पहुंच ज्यादा लोगों तक पहुंच पती है। साथ ही रील्स को अपलोड करते समय हैशटैग का इस्तेमाल अवश्य करें। ऐसा करने पर इंस्टा का अलगोरिदम ज्यादा लोगों को आपके रील्स को सजेस्ट करता है।

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Tags