Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • इंटरनेशनल पॉपस्टार Dua Lipa ने मुंबई कॉन्सर्ट में मचाया धमाल, राधिका मर्चें भी हुई शामिल

इंटरनेशनल पॉपस्टार Dua Lipa ने मुंबई कॉन्सर्ट में मचाया धमाल, राधिका मर्चें भी हुई शामिल

इंटरनेशनल पॉपस्टार दुआ लीपा ने बीती रात या यानी 30 नवंबर की रात मुंबई के एमएमआरडीए ग्राउंड, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में अपने शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया। इस खास मौके पर मुकेश अंबानी की छोटी बहू राधिका मर्चेंट भी ब्लैक आउटफिट में नजर आईं.

Dua Lipa Mumbai Concert, Radhika Merchant, Viral Video
inkhbar News
  • Last Updated: December 1, 2024 16:37:22 IST

मुंबई: इंटरनेशनल पॉपस्टार दुआ लीपा ने बीती रात या यानी 30 नवंबर की रात मुंबई के एमएमआरडीए ग्राउंड, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में अपने शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया। उनकी लाइव परफॉर्मेंस में देश-विदेश से आए उनके फैंस के साथ बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की कई जानी-मानी हस्तियां भी शामिल हुईं।

स्टार्स का दिखा जलवा

इस खास मौके पर मुकेश अंबानी की छोटी बहू राधिका मर्चेंट भी ब्लैक आउटफिट में नजर आईं, जिसके बाद उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. वहीं साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की पत्नी नम्रता शिरोडकर अपनी बेटी सितारा के साथ शो का लुत्फ उठाने पहुंचीं। सितारा ने ग्रे शिमरी ऑफ-शोल्डर ड्रेस पहनी थी और उनकी खूबसूरती सभी का ध्यान खींच रही थी। इसके साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा और उनकी बहन आयशा शर्मा भी इस कॉन्सर्ट में शामिल हुईं। डेनिम शॉर्ट्स और जैकेट में नेहा जहां स्टाइलिश दिखीं, वहीं आयशा ब्लैक टॉप और जीन्स में नजर आईं। बिग बॉस ओटीटी 3 फेम रणवीर शौरी भी अपने बेटे के साथ दुआ लीपा के म्यूजिक का मज़ा लेते दिखे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

Dua Lipa Concert: दुआ लीपा के कंसर्ट में पहुंचीं राधिका अंबानी, पॉपस्टार ने परफॉर्म किया शाहरुख खान का मैशअप तो फिदा हुईं सुहाना खान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chandan Mishra (@walkofftheplanet)

स्पेशल परफॉर्मेंस से बढ़ा क्रेज

दुआ लीपा ने अपने हिट सॉन्ग “लेविटेटिंग” का खास मैशअप “वो लड़की जो सबसे जुदा है” गाकर सभी को चौंका दिया। स्टेज पर उनकी परफॉर्मेंस ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इतना ही नहीं शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने इस खास परफॉर्मेंस का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अपनी खुशी जाहिर की और दुआ की तारीफ की। वहीं दुआ लीपा का मुंबई में यह परफॉर्मेंस उनके सभी फैंस के लिए यादगार रहा, जिसके बाद सोशल मीडिया पर दुआ के कॉन्सर्ट की वीडियो छाई हुई है.

ये भी पढ़ें: जब कपिल शर्मा ने रेखा के सामने किया अमिताभ बच्चन का ज़िक्र, एक्ट्रेस ने कह दिया कुछ ऐसा…

Tags

inkhabar