Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • पूछताछ में हुआ खुलासा, हमले के समय घोड़े बेच कर सो रहे थे सैफ अली खान के सिक्योरिटी गार्ड्स

पूछताछ में हुआ खुलासा, हमले के समय घोड़े बेच कर सो रहे थे सैफ अली खान के सिक्योरिटी गार्ड्स

मंगलवार यानी 21 जनवरी को एक्टर सैफ अली खान को मुंबई के लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। वहीं अब पुलिस ने मामले से जुड़ें कई सवालों का जवाब दिया है. पुलिस के मुताबिक, सैफ की इमारत के दोनों सुरक्षा गार्ड घटना के दौरान सो रहे थे।

saif ali khan, ronit roy, mumbai police
inkhbar News
  • Last Updated: January 22, 2025 09:46:49 IST

मुंबई: मंगलवार यानी 21 जनवरी को एक्टर सैफ अली खान को मुंबई के लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। कुछ दिन पहले उनके घर में चाकू से हुए हमले में सैफ घायल हो गए थे। इस हमले के बाद उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटना के आरोपी, बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकी को मुंबई पुलिस ने तीन दिन के भीतर ठाणे से गिरफ्तार कर लिया। वहीं अब पुलिस ने मामले से जुड़ें कई सवालों का जवाब दिया है.

सिक्योरिटी गार्ड्स की लापरवाही

पुलिस के मुताबिक, सैफ की इमारत के दोनों सुरक्षा गार्ड घटना के दौरान सो रहे थे। आरोपी ने इसी का फायदा उठाकर मुख्य गेट से इमारत में प्रवेश किया। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि इमारत के गलियारों में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे, जिससे आरोपी को इमारत में घुसने और हमले को अंजाम देने में आसानी हुई। आगे पुलिस ने बताया कि हमलावर ने किसी भी शोर से बचने के लिए अपने जूते उतारकर बैग में रख लिए और फोन भी बंद कर दिया। सिक्योरिटी गार्ड्स की लापरवाही और सीसीटीवी की गैर-मौजूदगी ने घटना को और गंभीर बना दिया। पुलिस का कहना है कि इस घटना के बाद गार्ड्स पर सवाल खड़े हो गए हैं।

saif ali khan

अब कैसी है सैफ की तबीयत

लीलावती अस्पताल से छुट्टी के बाद सैफ अपने आवास ‘सतगुरु शरण’ लौट आए हैं। घर लौटते समय वह मुस्कुराते नजर आए। जानकारी के अनुसार, हमले में सैफ की रीढ़ की हड्डी में चोट आई थी, जिसके लिए न्यूरोसर्जरी की गई। वहीं गर्दन और हाथों पर लगे घावों के लिए प्लास्टिक सर्जरी की गई। वहीं सिक्योरिटी गार्ड्स की लापरवाही को देखते हुए, सैफअली खान ने रोहित रॉय की सिक्योरिटी टीम को अपने साथ रखने का निर्णय लिया है.

ये भी पढ़ें: सैफ अली खान के हमलावर को कैसे मिली सिम कार्ड, पुलिस इन्वेस्टिगेशन में हुआ बड़ा खुलासा