Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding: आमिर खान के होने वाले दामाद दौड़ते हुए पहुंचे वेडिंग वेन्यू, जानें पूरा मामला

Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding: आमिर खान के होने वाले दामाद दौड़ते हुए पहुंचे वेडिंग वेन्यू, जानें पूरा मामला

नई दिल्ली: आमिर खान की बेटी आयरा खान आज आपने बॉयफ्रेंड नुपूर(Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding) शिखरे संग शादी की हैं। इस बीच नुपूर शिखरे अनोखे अंदाज में अपनी बारात लेकर वेडिंग वेन्यू पहुंचे। बता दें कि एक फिटनेस कोच होने‌ के साथ-साथ आमिर खान के दामाद एक एथलीट भी हैं। ऐसे में वह मुंबई के […]

Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding
inkhbar News
  • Last Updated: January 3, 2024 21:55:08 IST

नई दिल्ली: आमिर खान की बेटी आयरा खान आज आपने बॉयफ्रेंड नुपूर(Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding) शिखरे संग शादी की हैं। इस बीच नुपूर शिखरे अनोखे अंदाज में अपनी बारात लेकर वेडिंग वेन्यू पहुंचे। बता दें कि एक फिटनेस कोच होने‌ के साथ-साथ आमिर खान के दामाद एक एथलीट भी हैं। ऐसे में वह मुंबई के ताज लैंड्स एंड होटल में टी-शर्ट और हाफ पैंट में दौड़ते हुए अपनी बारात लेकर पहुंचे।

दौड़ते हुए बारात लेकर पहुंचे नुपूर

बता दें कि नुपूर शिखरे आमिर खान की बेटी आयरा खान के साथ शादी करने के लिए वेडिंग वेन्यू पहुंचे और अपनी शानदार एंट्री से उन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। बता दें कि नुपूर शिखरे शॉर्ट्स पहनकर दौड़ते-भागते हुए अपनी बारात लेकर निकले और ढोल की धुन पर जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

होटल के गेट पर जमकर किया डांस

अलग अंदाज से बारात लेकर अंदर जाने से पहले नुपूर शिखरे ने होटल के गेट के बाहर ढोल-नगाड़ों की धुन पर जमकर डांस भी किया। जानकारी दे दें कि जब नुपूर शिखरे(Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding) नाच रहे थे तो उनके घर वाले और दोस्तों ने भी उनके साथ जमकर डांस किया। वहीं बारात का यह अलग नजारा तकरीबन 10 मिनट तक देखने को मिला।

आज होगी कोर्ट मैरिज

जानकारी दे दें कि आयरा खान और नुपुर शिखरे पिछले कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। बता दें कि पिछले साल नवंबर के महीने में कपल ने धूमधाम से सगाई रचाई थी जिसमें पूरा परिवार और सिर्फ करीबी लोग शामिल हुए थे। आयरा और नुपूर कोर्ट मैरिज के बाद उदयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। वहां दोनों की 8 जनवरी को ग्रैंड वेडिंग होगी।

यह भी पढ़े: