Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ira Khan Pictures : आमिर खान की बेटी ने पहनी बॉयफ्रेंड की माँ की साड़ी, रोमांटिक पोज़ में ली फोटोज

Ira Khan Pictures : आमिर खान की बेटी ने पहनी बॉयफ्रेंड की माँ की साड़ी, रोमांटिक पोज़ में ली फोटोज

Ira Khan Pictures नई दिल्ली, Ira Khan Pictures बॉलीवुड के स्टार्स के साथ-साथ उनके किड्स की भी चर्चा होती रहती है. इन दिनों सुर्ख़ियों में आमिर खान की बेटी आयरा खान हैं. उनके बॉयफ्रेंड के साथ उनकी तस्वीरें इन दिनों खूब वायरल हो रहीं हैं. पहनी बॉयफ्रेंड की माँ की साड़ी बॉलीवुड में प्रोफेशनलिस्ट कहे […]

Ira Khan Pictures :
inkhbar News
  • Last Updated: January 25, 2022 21:02:54 IST

Ira Khan Pictures

नई दिल्ली, Ira Khan Pictures बॉलीवुड के स्टार्स के साथ-साथ उनके किड्स की भी चर्चा होती रहती है. इन दिनों सुर्ख़ियों में आमिर खान की बेटी आयरा खान हैं. उनके बॉयफ्रेंड के साथ उनकी तस्वीरें इन दिनों खूब वायरल हो रहीं हैं.

पहनी बॉयफ्रेंड की माँ की साड़ी

बॉलीवुड में प्रोफेशनलिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान की बेटी आयरा खान उन् स्टार किड्स में से एक हैं जिन्होंने कभी भी बॉलीवुड में कदम नहीं रखा. बॉलीवुड से नाम जुड़ा है तो चर्चा में आना तो आम है. सोशल मीडिया पर उनकी लव लाइफ काफी चर्चा में रहती है जिसको लेकर उन्होंने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड के साथ एक पिक्चर शेयर की है. इस पिक्चर में सबसे ख़ास बात आयरा की साड़ी है. ये साड़ी उनके बॉयफ्रेंड की माँ की है. जिसे पहन कर आयरा बेहद ही खूबसूरत नज़र आ रहीं हैं. आपको बता दें की नुपुर के साथ आयरा काफी लम्बे समय से रिलेशनशिप में हैं.

पर्सनल लाइफ को लेकर बनी रहती हैं चर्चा में

खान डॉटर आयरा अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ अपने प्यार को लेकर काफी सोशल मीडिया यूज़र्स का ध्यान अपनी ओर खींच लेटिन हैं. उनकी लव लाइफ को सोशल मीडिया यूज़र्स के बीच काफी पसंद किया जाता है. इन दिनों वायरल फोटोज में भी वह अपने प्रेमी नुपुर के साथ देखी जा सकती हैं. जिनके साथ वह रोमांटिक होती भी नज़र आ रहीं हैं. तस्वीरों में उन् दोनों के अलावा नुपुर की माँ को भी देखा है. ऐसा लगता है कि रिश्ते पर उनकी मुहर भी लग चुकी है.

फोटोज में आयरा सफ़ेद रंग की सिल्क खाड़ी साडी में रेड ब्लाउज़ के साथ प्यारी लग रहीं हैं. फोटोज को अपने इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए आयरा ने लिखा , बॉम्बे की खाड़ी कॉटन की सदी के लिए प्रेमी शिखरे को शुक्रिया, हैप्पी संडे.

Corona Cases in Delhi: दिल्ली में घटे कोरोना के मामले, 5,760 नए केस, 30 मौत

Syed Modi Tournament: पीवी सिंधु ने जीता फाइनल का ख़िताब, 35 मिनटों में अपने नाम किया मेडल

More Covid Variants May Appear in Future: WHO ने जताई आशंका, नए कोविड वेरिएंट आ सकते हैं सामने

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर