Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ira Khan Wedding: Aamir Khan: नया साल आमिर खान के लिए होगा बहुत खास, जानें इसकी वजह

Ira Khan Wedding: Aamir Khan: नया साल आमिर खान के लिए होगा बहुत खास, जानें इसकी वजह

नई दिल्लीः बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान(Ira Khan Wedding) के घर इन दिनों खूब खुशियों का माहौल है। आमिर खान की बेटी इरा खान अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। इस कपल के प्री वेडिंग के फंक्शन भी शुरू हो चुके हैं। शादी की […]

Ira Khan Wedding
inkhbar News
  • Last Updated: December 29, 2023 20:06:02 IST

नई दिल्लीः बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान(Ira Khan Wedding) के घर इन दिनों खूब खुशियों का माहौल है। आमिर खान की बेटी इरा खान अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। इस कपल के प्री वेडिंग के फंक्शन भी शुरू हो चुके हैं।

शादी की तैयारियां शुरू

नुपुर शिखरे और इरा खान की सगाई(Ira Khan Wedding) पिछले साल सितंबर में इटली में हुई थी। बता दें कि इरा और नुपुर की सगाई की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। रिपोर्ट के मुताबिक खान परिवार बहुत खुश है क्योंकि वे नए साल की शुरुआत धमाकेदार तरीके से करने जा रहे हैं। इरा और नुपुर की शादी 3 जनवरी को बांद्रा के आलीशान ताज लैंड्स एंड होटल में होगी। फइर 6 से 10 जनवरी के बीच दो रिसेप्शन पार्टियां होंगी।

बी टाउन के फ्रेंड्स को किया पर्सनली इनवाइट

बता दें कि आमिर अपनी बेटी की शादी के लिए काफी एक्साइटेड हैं और शादी में शामिल होने और कपल को आशीर्वाद देने के लिए एक्टर पर्सनली बी-टाउन में अपने दोस्तों को फोन कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार ज्यादातर स्टार्स वेकेशन के लिए बाहर गए हुए हैं। लेकिन जो लोग इरा की शादी में शामिल नहीं हो पाएंगे, वे जयपुर में रिसेप्शन का हिस्सा बनेंगे। बता दें कि इरा खान और नुपुर की शादी महाराष्ट्रीयन रीति रिवाजों से होगी।

यह भी पढ़े: New Year Party Songs: बॉलीवुड के इन धमाकेदार गानों के साथ मनाएं न्यू ईयर पार्टी