Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ira-Nupur: आयरा-नूपुर की शादी के बाद सामने आई पहली तस्वीर, दुल्हन के हेयर बैंड ने खींचा सबका ध्यान

Ira-Nupur: आयरा-नूपुर की शादी के बाद सामने आई पहली तस्वीर, दुल्हन के हेयर बैंड ने खींचा सबका ध्यान

नई दिल्लीः आमिर खान की बेटी आयरा खान ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिकरे संग विवाह किया है। आज ठीक एक दिन बाद, उन्होंने अपने पति के साथ एक प्यारी सेल्फी शेयर करने के लिए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज का सहारा लिया। इस फोटो की दिलचस्प बात आयरा का हेड बैंड है, जिस पर […]

Ira-Nupur
inkhbar News
  • Last Updated: January 4, 2024 13:48:03 IST

नई दिल्लीः आमिर खान की बेटी आयरा खान ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिकरे संग विवाह किया है। आज ठीक एक दिन बाद, उन्होंने अपने पति के साथ एक प्यारी सेल्फी शेयर करने के लिए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज का सहारा लिया। इस फोटो की दिलचस्प बात आयरा का हेड बैंड है, जिस पर लिखा है दुल्हन होने वाली है। हालांकि, उन्होंने जो तस्वीर साझा की है, उसमें उन्होंने ‘टू बी’ को काट दिया है और सिर्फ ‘दुल्हन’ लिखा दिख रहा है।

अलग अंदाज में शादी करने पहुंचे थे नूपुर

अपनी शादी के समारोह में नूपुर शिकरे बहुत अलग अंदाज में पहुंचे। नूपुर किसी कार या बग्गी में नहीं, बल्कि वे सड़क पर दौड़ लगाते हुए शादी के वेन्यू तक गए। बता दें उन्होंने शादी की रस्म के दौरान भी शेरवानी या सूट नहीं पहना था। जब जोड़े ने शादी पंजीकरण दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए तो वह उसी पोशाक में थे।

8 जनवरी को होगा विवाह

आमिर खान की बेटी आयरा खान और नूपुर शिकरे ने कल 3 जनवरी को कोर्ट मैरिज की है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शादी का पंजीकरण कराने के बाद जोड़ा आठ जनवरी को महाराष्ट्रीयन रीति-रिवाज से उदयपुर में शादी के बंधन में बंधेगा। आयरा और नूपुर ने आज मुंबई में अधिकारियों की मौजूदगी में ताज एंड्स में अपनी शादी का पंजीकरण कराया।

यह भी पढ़ें- http://Walnuts Benefits: सर्दियों में हेल्दी रखने का काम करता है अखरोट, जानें इसे खाली पेट खाने के बड़े फायदे