Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Puzzle Trailer: हॉलीवुड फिल्म ‘पजल’ के ट्रेलर में इरफान खान का दिखा अलग अंदाज

Puzzle Trailer: हॉलीवुड फिल्म ‘पजल’ के ट्रेलर में इरफान खान का दिखा अलग अंदाज

फिल्म 'हिंदी मीडियम' से पूरे विश्व में धमाल मचाने वाले इरफान खान की अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म 'पजल' का ट्रेलर रिलीज हुआ है. आपनी दमदार एक्टिंग के लिए फेमस इरफान खान अपनी फिल्म पजल को लेकर काफी उत्साहित हैं. 'पजल' फिल्म को हॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर मार्क टर्टलटॉब ने डायरेक्ट किया हैं.

Irrfan Khan Hollywood film Puzzle trailer out watch video
inkhbar News
  • Last Updated: April 20, 2018 14:43:25 IST

मुंबई. इरफान खान आपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. इरफान खान ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं. इरफान खान के फैंस केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हैं. इरफान की हॉलीवुड फिल्म ‘पजल’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है. जिसे लेकर इरफान खान बहुत ही उत्साहित हैं. यह फिल्म महिला की कहानी पर आधारित हैं. पजल फिल्म को हॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर मार्क टर्टलटॉब ने डायरेक्ट किया हैं.

फिल्म के ट्रेलर से पता चलता है कि फिल्म की कहानी एक सबअर्बन मां की कहानी है जिसे जिग्सॉ पहेली का शौक है. इस शौक की वजह से उसकी जिंदगी बहुत अनचाहा बदलाव ले लेती है. इस फिल्म में इरफान खान के अलावा, केली मैक्डॉनल, डेविड डेनमन, बूबा वेलर, ऑस्टिन अब्रीम्स, लीव ह्वीसटॉनएग्नेस मुख्य किरदार में हैं. यह फिल्म न्यूयॉर्क स्थित बिग बीच फिल्म्स द्वारा बनाई गई है. फिल्म 2010 में रिलीज हुई फिल्म अर्जेटीना की फिल्म का रिमेक है.

गौरतलब है कि मीडिया पर इरफान की सेहत को लेकर कई अफवाह बनी हुई थी की उन्हें कोई गंभीर बीमारी हो गई है. कई लोगों का मानना था की इरफान खान को कैंसर हो गया है. जिसका इलाज शुरू हो चुका है. इरफान खान ने ट्वीट कर सबको जानकारी दी है उन्हें कैंसर नहीं हैं लेकिन वह हां बीमार है उन्हें जो भी होगा वह खुद बता देंगे. हाल ही इरफान खान की फिल्म ब्लैकमेल रिलीज हुई थी. इरफान की कम बजट वाली हिंदी मीडियम फिल्म ने न केवल भारत बल्कि वर्ल्ड में दमदार कमाई की हैं.

100 प्रभावशाली लोगों में दीपिका पादुकोण का नाम, प्रियंका चोपड़ा ने दी बधाई

टाइम की 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में दीपिका पादुकोण का नाम शामिल

 

 

Tags