Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • इरफान खान ने लंदन में इलाज शुरू होने से पहले खुदा को किया याद, लेटेस्ट पोस्ट देखकर आप भी हो जाएंगे इमोशनल

इरफान खान ने लंदन में इलाज शुरू होने से पहले खुदा को किया याद, लेटेस्ट पोस्ट देखकर आप भी हो जाएंगे इमोशनल

रविवार को इरफान खान लंदन अपनी बीमारी का इलाज कराने पहुंच गए. इलाज शुरू होने से पहले उन्होंने खुदा को याद किया और इंस्टाग्राम पर अपनी परछाई वाली फोटो शेयर कर इमोशन पोस्ट शेयर किया. इरफान के फैंस उनके बेहतर स्वास्थ्य की दुआ मांग रहे हैं.

इरफान खान ( स्त्रोत इंस्टाग्राम)
inkhbar News
  • Last Updated: March 20, 2018 12:25:24 IST

नई दिल्ली: इरफान खान इन दिनों विदेश में अपनी बीमारी का इलाज करा रहे हैं. यहां उनके फैंस उनके जल्द से जल्द बेहतर होने की दुआ मांग रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपने एक ट्वीट के जरिए बताया था कि उन्हें न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर हो गया है और वो इलाज के लिए विदेश जा रहे हैं. लंदन में इरफान का इलाज शुरू हो गया है और उन्होंने इंस्‍टाग्राम पर अपना परछाई वाला फोटो शेयर कर एक इमोशनल पोस्‍ट शेयर किया है.

इरफान ने भगवान को याद क‍िया है और कव‍िता के रूप में पोस्‍ट ल‍िखी है. इरफान ने ल‍िखा है भगवान ने हमें बनाया और वो ही हमारा आधार है भगवान हमेशा हर मुश्‍क‍िल में हमारा साथ देते हैं. गौरतलब है कि इरफान इससे पहले ट्विटर के जरिए दो पोस्ट और शेयर कर चुके हैं. पहले पोस्ट में उन्होंने बताया था कि उन्हें दुर्लभ बीमारी हो गई है और अपने दूसरे पोस्ट में उन्होंने अपनी बीमारी का खुलासा किया था कि उन्हें न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर हो गया है. इसके साथ ही इरफान ने अपने फैंस से उनके लिए दुआ मांगने की अपील की थी.

बता दें इरफान रविवार की सुबह लंदन के लिए रवाना हुए. इरफान के एक करीबी सूत्र ने बताया कि लंदन में डॉक्टर ने उनके केस की पूरी तरह से पड़ताल की है और उन्होंने इरफान और उनके परिवार को भरोसा दिलाया है कि इससे उनकी जान को कोई खतरा नहीं है. वह ठीक हो सकते हैं. इरफान के लिए पूरा बॉलीवुड इंडस्ट्री और उनके फैंस दुआ कर रहे हैं कि वो जल्द से जल्द स्वस्थ होकर अपने देश वापसी करें.

https://www.instagram.com/p/BghKcfdn3K3/?taken-by=irrfan

मेकर्स ने मान ली इरफान खान की बात, अब तय समय पर ही रिलीज होगी ब्लैकमेल

Tags