Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • इलियाना डिक्रूज ने रचाई शादी ! फोटो शेयर कर बॉयफ्रेंड ऐंड्र्यू नीबोन को बताया पति

इलियाना डिक्रूज ने रचाई शादी ! फोटो शेयर कर बॉयफ्रेंड ऐंड्र्यू नीबोन को बताया पति

काम से अलग होकर ज्यादातर समय बॉयफ्रेंड ऐंड्रयू के साथ बिताने वाली इलियाना डिक्रूज ने शनिवार को लाल रंग के गाउन में क्रिसमस ट्री को सजाते हुए एक तस्वीर शेयर की जिसके साथ उन्होंने लिखा है. साल का मेरा सबसे प्यारा समय ♥️ #christmastime #happyholidays #home #love #family Photo by hubby @andrewkneebonephotography ♥️ .

Ileana D’Cruz shares picture by ‘hubby’
inkhbar News
  • Last Updated: December 25, 2017 15:03:52 IST

मुंबई: शादी के इस मौसम में बॉलीवुड में भी खूब शहनाई बज रही है. एक तरफ जहां हाल ही में अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने शादी रचाई तो अब सुनने में आ रहा है की बादशाहो की अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज ने भी गुपचुप शादी रचा ली है. जी हां आपको बता दें काम से अलग होकर ज्यादातर समय ऐंड्रयू के साथ बिताने वाली इलियाना ने शनिवार को लाल रंग के गाउन में क्रिसमस ट्री को सजाते हुए एक तस्वीर शेयर की जिसके साथ उन्होंने लिखा है. साल का मेरा सबसे प्यारा समय ♥️ #christmastime #happyholidays #home #love #family Photo by hubby @andrewkneebonephotography ♥️ . इसमें आप भी ये देख सकते हैं की इलियाना ने यहां पर फैमिली फोटो बाई हब्बी के साथ फोटोग्राफर ऐंड्र्यू नीबोन का नाम लिखा है.

बता दें, दोनों पहली बार तब चर्चा में आए तब उन्हें 2014 में मुंबई के एक रेस्ट्रॉन्ट से निकलते हुए देखा गया. इसके बाद दोनों बॉलवुड की पार्टीज और वकेशन में एकसाथ देखे जाने लगे. इलियाना और नीबोन इस साल दीवाली के मौके पर एकता कपूर की पार्टी में भी शामिल हुए. इस साल की शुरुआत में दोनों फीजी में वकेशन के लिए भी गए थे.

https://www.instagram.com/p/BdCzeCUDtir/?taken-by=ileana_official

 

इस साल जुलाई महीने में जब इलियाना से शादी के प्लान को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने मिरर से कहा, ‘मैं खुश हूं, अच्छी फिल्में कर रही हूं. मुझे मेरी पर्सनल लाइफ को लेकर पछतावा नहीं है और इसके बारे में थोड़ी बहुत चीजें सोशल मीडिया पर शेयर कर इंजॉय करती हूं. मैं ऐसी लाइफ नहीं जीना चाहती जहां मुझे लोगों को हर समय यह समझाना पड़े कि मैं क्या हूं.’ 

अक्षय कुमार, राधिका आप्टे और सोनम कपूर की फिल्म पैडमैन का टाइटल सॉन्ग पैडमैन रिलीज

सलमान खान कैटरीना कैफ की ‘टाइगर जिंदा है’ बॉक्स ऑफिस पर बनीं सिकंदर, 100 करोड़ पार पहुंची वीकेंड की कमाई

 

 

Tags