Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • अटेंशन सीकर हैं Malaika Arora? बोलीं- जान कर तो नहीं करती…

अटेंशन सीकर हैं Malaika Arora? बोलीं- जान कर तो नहीं करती…

नई दिल्ली : इन दिनों मलाइका अरोड़ा अपने ओटीटी रियलिटी शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ को लेकर खूब चर्चा में हैं. अभिनेत्री ने इस शो को लेकर अपना ओटीटी डेब्यू किया है. ये शो इस समय डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहा है. जहां शो को काफी प्यार भी मिल रहा है. इस शो […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: December 21, 2022 18:17:06 IST

नई दिल्ली : इन दिनों मलाइका अरोड़ा अपने ओटीटी रियलिटी शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ को लेकर खूब चर्चा में हैं. अभिनेत्री ने इस शो को लेकर अपना ओटीटी डेब्यू किया है. ये शो इस समय डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहा है. जहां शो को काफी प्यार भी मिल रहा है. इस शो में अभिनेत्री की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर अन स्क्रिप्टेड और इनसाइड स्टोरीज दिखाई जाती हैं.

किया सवाल

टॉक शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ के हालिया एपिसोड में अभिनेत्री डिजाइनर दोस्त विक्रम फड़नीस से बातचीत करती नज़र आईं. जहां बातचीत के दौरान विक्रम मलाइका से पूछते हैं कि क्या उन्होंने कभी जीवन में ऐसा कुछ किया है जिसे लेकर उन्हें सालों बाद पछतावा हुआ हो. विक्रम कहते हैं कि कुछ लोगों को लगता है कि मलाइका जो कुछ भी करती हैं वह सब अटेंशन पाने के लिए करती हैं.

क्या बोलीं मलाइका?

विक्रम ने कहा, ‘आपके बारे में लोग चर्चा करते हैं जिस तरह से आप बिल्डिंग से बाहर निकलती हो, चलते हो, इस बारे में बाहर काफी गॉसिप होती हैं. आप जब किसी इवेंट में शामिल होती हो तो आपके ऑउटफिट पर काफी चर्चा होती है. लोगों को लगता है कि या तो आपको ये सब पसंद है या आप अटेंशन के लिए ऐसा करती हो अब आप जानती हैं कि ये रिवलेंट है।’

इसके जवाब में मलाइका बताती हैं कि वह ऐसा जान कर नहीं करती हैं. उनके शब्दों में, ‘मैं एक ऐसी इंसान हूं, जो कभी किसी का अटेंशन पाने के लिए कुछ करे, और आप इस बारे में सबसे अच्छे से जानते हो। मैंने ऐसा कभी नहीं किया है।’ इसके आगे अभिनेत्री कहती हैं कि ‘क्या मुझे गॉसिप कम करने के लिए मेकअप नहीं करना चाहिए जिसके जवाब में विक्रम कहते हैं कि मलाइका में काफी बदलाव आया है.’

तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े ग‍िना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?