Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • क्या Bigg Boss 18 का विनर पहले से ही तय, ऐलिस कौशिक ने खोला राज़

क्या Bigg Boss 18 का विनर पहले से ही तय, ऐलिस कौशिक ने खोला राज़

बिग बॉस 18 के घर में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो से एलिमिनेट होने के बाद एक इंटरव्यू में ऐलिस से पूछा गया कि उनके अनुसार इस सीजन का विजेता कौन हो सकता है। इस पर ऐलिस ने कहा मेरे हिसाब से विवियन डीसेना इस सीजन के विनर बनेंगे।

Alice Kaushik, Bigg Boss 18, Vivian, Avinash, Eisha Singh
inkhbar News
  • Last Updated: November 26, 2024 17:54:54 IST

मुंबई: बिग बॉस 18 के घर में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। हाल ही में शो में तीन वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री ने माहौल को और दिलचस्प बना दिया। वहीं वीकेंड का वार एपिसोड में कम वोट्स मिलने के कारण ऐलिस कौशिक को शो से बाहर होना पड़ा। शो के शुरुआत से ही ऐलिस की बॉन्डिंग अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह के साथ देखने को मिली। अब घर से बाहर होने के बाद ऐलिस ने इस बात पर से पर्दा उठाया कि इस सीजन का विनर कौन बनेगा। इसके बाद यह सवाल खड़े हो गए है कि शो का फिनर पहले से ही तय होता है.

ये कंटेस्टेंट बनेंगे विनर

शो से एलिमिनेट होने के बाद एक इंटरव्यू में ऐलिस से पूछा गया कि उनके अनुसार इस सीजन का विजेता कौन हो सकता है। इस पर ऐलिस ने कहा मेरे हिसाब से विवियन डीसेना इस सीजन के विनर बनेंगे। वह काफी मजबूत खिलाड़ी हैं और शानदार गेम खेल रहे हैं। उन्होंने अपने करीबी दोस्तों अविनाश और ईशा के लिए भी कहा कि ट्रॉफी घर में ही आनी चाहिए। इसके साथ ही एक्ट्रेस से दिग्विजय राठी और कशिश कपूर के साथ अपनी बॉन्डिंग को लेकर पूछे गए सवाल पर ऐलिस ने साफ किया कि उनके साथ उनका कोई खास रिश्ता नहीं है। उन्होंने कहा हमने शो में एक-दूसरे से अच्छा व्यवहार रखा, लेकिन इससे ज्यादा कुछ नहीं था।

अविनाश और ईशा बेहद करीबी

शो में अपनी दोस्ती के बारे में ऐलिस ने कहा अविनाश और ईशा मेरे बहुत करीबी हैं। शो के दौरान कभी-कभी हम लोगों के बीच झगड़े भी होते थे, लेकिन रिश्तों में ऐसी बातें होती रहती हैं। वह दोनों मेरे लिए परिवार की तरह हैं। अब मैं चाहती हूं कि वे अपनी गेम अच्छे से खेलें और ट्रॉफी लेकर मेरे पास आएं। अब देखना होगा कि उनके द्वारा बताया गया नाम सही साबित होता है या शो को कोई और विजेता मिलता है।

ये भी पढ़ें: शादी की सुहागरात पर खुला ऐसा राज, लड़का रह गया हक्का-बक्का, जानकर उड़ जाएंगे होश