Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ishq Mein Marjawan 25 September 20 18 Full Episode Written Updates: क्या है दीप की अगली चाल

Ishq Mein Marjawan 25 September 20 18 Full Episode Written Updates: क्या है दीप की अगली चाल

Ishq Mein Marjawan 25 September 20 18 Full Episode Written Updates: आरोही के कोख में पल रहे अपने बच्चे का दीप ख्याल रखता है. लेकिन जब आरोही उससे अपनी जिंदगी के बारे में सवाल करती है तो दीप कोई जवाब नही देता है. वही वो तारा को कहता है कि वो आरोही का इस्तेमाल कर रहा है जिसे आरोही सुन लेती है.

ishq Mein Marjawan 25 September 2018 Full Episode Written Update: what’s a next move of deep agains aarohi
inkhbar News
  • Last Updated: September 25, 2018 19:50:18 IST

नई दिल्ली: Ishq Mein Marjawan 25 September 20 18 Full Episode Written Updates:

7.30 तारा ये समझ चुकी है कि दीप अब आरोही के साथ है क्योंकि वो समझ चुका है कि वो ही उसके बच्चे की बाप है. रात भर दीप आरोही के साथ होता है जिससे घर में तारा  को पागलपन के दौरे आते हैं. वो अपना हाथ काट लेती है और खून से दिवारों में दीप का नाम लिख देती है. वो कहती है कि अगर उसे दीप और आरोही के फिर से साथ होने की खबर लगी तो वो दोनो को मार देगी. वो सपने में देखती है कि दीप अपने बच्चे को खिला रहा है और आरोही पालना झूला रही है. 

7.35 दीप से आरोही सवाल करती है कि अचानक से उसे बच्चे की इतनी फिक्र कैसे हो गई वो कहती है कि जिस बच्चे का वो ख्याल रख रहा है उसे सबसे पहले उसके कारण ही हमले का सामना करना पड़ा था जब उसने उसे और उसके बच्चे को पागल खाने में डाल दिया था. वो दीप को बताती है कि कैसे कैसे उसने अपने बच्चे को अब तक दुनिया के सितम से बचाया है. 

7.40 दीप आरोही को कहता है कि वो समय आने पर उसके सारे सवालों के जवाब दे देगा. लेकिन फिलहाल वो उसे डॉक्टर के पास ले जाता है जहां वो अपने होने वाले बच्चे को देखता है जिसे देखकर वो इमोशनल हो जाता है वो आरोही को कहता है कि आज से उसके बच्चे और उसकी रक्षा वो करेगा. वो कहता है कि अब वो अपने घर में रहेगी. 

7.45 आरोही दीप के जाने के बाद सोचती है कि दीप पर वो अब किसी भी हालत में भरोसा नही कर सकती है. वो फिर सोचती है कि दीप की मां आखिर उसकी कैद से कैसे निकल गई वो उस आदमी को फोन करती है जिससे उसने दीप की मां को संभालने का जिम्मा दिया था. वो उसे बताता है कि एक कार में आकर एक आदमी ने उसकी उसकी मां को वहां से ले जाता है. कार का नंबर वो आरोही को देता है. 

7.50 आरोही उस नंबर का पता लगाती है जिसके बाद पता लगता है कि वो विराट की कार का नंबर है आरोही को दीप पर भरोसा होने लगता है कि दीप को सच में विराट की सच्चाई के बारे में कुछ पता नही है. वो दीप को ये बात बताने उसके घर भी जाती है. कि विराट ने ही उसकी मां को अगवा कर लिया है. 

7.55 दीप अपने कमरे में जाता है जहां तारा उससे कई सवाल करती है. लेकिन दीप उसे कहता है कि वो फ्रेश होने जा रहा है पीछे दीप की शर्ट के जेब से तारा को आरोही की डॉक्टर्स की रिपोर्ट मिलती है जिसके बाद तारा दीप पर भड़क जाती है. वो उसके गले में चाकू रख देती है और कहती है कि वो उसे जान से मार देगी.

8. तारा दीप पर गुस्सा हो रही होती है कि अचानक वहां आरोही आ जाती है वो कमरे के बाहर छुप जाती है वो देखती है कि दीप तारा से अचानक प्यार करने लगता है वो उसे कहता है कि उसके और तारा के बीच कोई नही आ सकता है वो उसके कान में कुछ कहता है जिसे बाहर खड़ी आरोही सुन नही पाती है वो समझ नही पाती है कि दीप का असली चेहरा क्या है. 

 

 

 

 

Tags