Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bollywood: रवीना दिखेंगी अब नए अवतार में, शो कर्मा कॉलिंग में आएंगी नजर

Bollywood: रवीना दिखेंगी अब नए अवतार में, शो कर्मा कॉलिंग में आएंगी नजर

मुंबई: डिजिटल प्लेटफॉर्म में फ़िल्मी हस्तियों को प्रयोग करने के खूब अवसर दे रहा है. बता दें कि फिल्म केजीएफ : चैप्टर 2 फिल्म और आरण्यक वेब सीरीज से अपने अभिनय की नई पारी सफलतापूर्वक खेल रहीं है. साथ ही अभिनेत्री रवीना टंडन अपने लिए ऐसे किरदार की तलाश में रहती हैं. दरअसल जो उन्हें […]

डिजिटल प्लेटफॉर्म
inkhbar News
  • Last Updated: December 16, 2023 09:45:31 IST

मुंबई: डिजिटल प्लेटफॉर्म में फ़िल्मी हस्तियों को प्रयोग करने के खूब अवसर दे रहा है. बता दें कि फिल्म केजीएफ : चैप्टर 2 फिल्म और आरण्यक वेब सीरीज से अपने अभिनय की नई पारी सफलतापूर्वक खेल रहीं है. साथ ही अभिनेत्री रवीना टंडन अपने लिए ऐसे किरदार की तलाश में रहती हैं. दरअसल जो उन्हें एक नए अंदाज में पेश करे.
कर्मा कॉलिंग में नए अवतार में दिखेंगी अभिनेत्री Raveena Tandon - Dainik  Savera Times | Hindi News Portal

रवीना दिखेंगी नए अवतार में

इसलिए उन्होंने वेब सीरीज कर्मा कॉलिंग में हिस्सा लेने का फैसला किया है. बता दें कि इस शो में रवीना हमें अमीरों की ग्लैमरस दुनिया की झलक दिखाती हैं. जहां धोखे और धोखाधड़ी का बोलबाला है. इस शो में वे इंद्राणी कोठारी की दमदार भूमिका निभाती हैं. साथ ही अपने नए किरदार के बारे में बात करते हुए रवीना ने कहा कि मेरा किरदार ऐसा महसूस करता है जैसे दुनिया उसका मंच है. मुझे इस तरह की भूमिका निभाते हुए काफी समय हो गया है.

बता दें कि ये सीरीज अमीरों की दुनिया के विभिन्न पहलुओं का पता लगाएगी, और इस किरदार ने मुझे एक अभिनेता के रूप में खुद को गहराई से विकसित करने में मदद की है. हालांकि ये एक ऐसी भूमिका है जिसे पहले कभी नहीं निभाया या देखा गया है. दरअसल मुझे दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने में बहुत दिलचस्पी है. शो कर्मा कॉल्स अमेरिकी वेब सीरीज रिवेंज पर बेस्ड है. जो 2011 से 2015 तक प्रसारित हुई थी. रुचि नारायण द्वारा निर्देशित ये शो 26 जनवरी से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध होगा.

Entertainment News: जोया अख्तर ने केबीसी में जीते 25 लाख रुपये, हेस्को को सौंप दिए