नई दिल्ली: भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) सब इंस्पेक्टर (एसआई) ओवरसियर ग्रुप बी नॉन गैजेटेड (गैर मंत्रालय) की भर्ती करने जा रही है। पुरुष और महिला दोनों 16 जुलाई 2022 से आवेदन करने के पात्र हैं। आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 14 अगस्त 2022 है। ITBP SI आवेदन लिंक भर्ती itbpolice.nic.in पर उपलब्ध होगा। आवेदकों को एक लिखित परीक्षा के बाद पीईटी और पीएसटी के लिए बुलाया जाएगा उम्मीदवार आईटीबीपी भर्ती 2022 की जानकारी जैसे जरूरी तारीखें, खाली पद, सैलरी, शैक्षणिक योग्यता और अन्य नीचे देख सकते हैं।
आईटीबी भर्ती 2022 में सब इंस्पेक्टर के कुल 37 रिक्तियां हैं, इसमें पुरुष उम्मीदवारों के लिए 32 पद हैं। कैटेगरी वाइज पदों की बात करें तो जनरल कैटेगरी – 7, एससी – 2, एसटी – 2, ओबीसी – 15, ईडब्ल्यूएस – 3) और महिला उम्मीदवारों के लिए 5 पद रिजर्व है। सैलरी की बात करें तो इन पदों पर भर्ती के बाद 35400 रुपये से लेकर 112400 रुपये महीना तक सैलरी मिलेगी। इन पदों पर 10वीं पास और सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा वाले कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं। वहीं आयु सीमा की बात करें तो कैंडिडेट्स की आयु सीमा 20 से 25 साल है।
सबसे पहले कैंडिडट्स का शारीरिक दक्षता परीक्षा यानी पीईटी होगा। इसके बाद शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) होगा। इन दोनों को क्वालिफाई करने के बाद लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद डॉक्यूमेंटेशन होगा। इसके अलावा डिटेल्ड मेडिकल एग्जाम (डीएमई) और रिव्यू मेडिकल एग्जाम होगा। इन पदों पर नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले कैंडिडेट्स नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें। केवल वही कैंडिडेट्स आवेदन करे जो पात्रता पूरी करते हों। पात्रता पूरी नहीं करने की स्थिति में आवेदन करने पर आवेदन को रद्द कर दिया जाएगा।
रक्षाबंधन: बहनों को गोल गप्पे खिलाते दिखे अक्षय, वीडियो हुआ वायरल