Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • खबर पक्की है, सलमान खान की फिल्म ‘दबंग 3’ का निर्देशन करेंगे प्रभुदेवा

खबर पक्की है, सलमान खान की फिल्म ‘दबंग 3’ का निर्देशन करेंगे प्रभुदेवा

प्रभुदेवा ने भी खुद इस खबर पर मुहर लगा दी है और हंसते हुए उन्होंने कहा कि, 'हां मैं दबंग-3 डायरेक्ट कर रहा हूं, सलमान खान, अरबाज खान को भला कौन मना कर सकता है?' हम काफी पहले से एक दूसरे के काफी करीब हैं. हमारे बीच अच्छी दोस्ती है. बता दें प्रभुदेवा ने  इससे पहले साल 2009 में सलमान की फिल्म वॉन्टेड को डायरेक्ट किया था.

salman khan
inkhbar News
  • Last Updated: March 10, 2018 15:03:38 IST

नई दिल्ली: सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म रेस 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं. खबरें हैं इस फिल्म के बाद वो दबंग 3 की शूटिंग शुरू कर देंगे. फिल्म के निर्देशन को लेकर संशय बरकरार था कि कौन करेंगा इसका निर्देशन अरबाज खान या फिर प्रभु देवा. तो अब जाकर ये साफ हो गया है कि फिल्म का निर्देशन प्रभु देवा ही करेंगे. फिल्म के प्रोड्यूसर अरबाज ने खुद सबके सामने प्रभुदेवा के नाम का खुलासा कर दिया है. ऐसी खबरें थीं कि दबंग फिल्म के इस सीक्वल के लिए कई डायरेक्टरों से बातचीत चल रही थी.

प्रभुदेवा ने भी खुद इस खबर पर मुहर लगा दी है और हंसते हुए उन्होंने कहा कि, ‘हां मैं दबंग-3 डायरेक्ट कर रहा हूं, सलमान खान, अरबाज खान को भला कौन मना कर सकता है?’ हम काफी पहले से एक दूसरे के काफी करीब हैं. हमारे बीच अच्छी दोस्ती है. बता दें प्रभुदेवा ने  इससे पहले साल 2009 में सलमान की फिल्म वॉन्टेड को डायरेक्ट किया था.

 प्रभु देवा ने कहा कि दबंग-2 नहीं देखी है और वो कोशिश करेंगे कि चुलबुल पांडे का चुलबुला अवतार फिल्म में बरकरार रहे. अगर बदलावों की बात करें तो फिल्म की स्टारकास्ट वही रहेगी जो पुरानी थी. सलमान, सोनाक्षी और अरबाज इस फिल्म का भी हिस्सा रहेंगे, बस निर्देशक ही बदल रहा है. प्रभुदेवा ने आखिरी हिंदी फिल्म  “Singh is Bling” का निर्देशन किया था, जो उन्होंने अक्षय कुमार के साथ की थी. आपको बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा की प्रभुदेवा के साथ ये पांचवीं फिल्म होगी.
Rotomac Scam: कभी सलमान खान थे इस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर, अब होने जा रही बंद

Tags