Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Jaaved Jafferi: मजबूरी में करने पड़े थे कुछ नापसंद किरदार ? बेटे मीजान ने खुलासा कर बताया

Jaaved Jafferi: मजबूरी में करने पड़े थे कुछ नापसंद किरदार ? बेटे मीजान ने खुलासा कर बताया

नई दिल्लीः मीजान जाफरी ने उस दबाव का जिक्र किया, जो उनके पिता को झेलना पड़ा और उन्होंने इसे सबसे खराब बताया। जावेद जाफरी ने बॉलीवुड फिल्मों में कई दिलचस्प भूमिकाएं निभाई हैं। अपने कॉमेडी किरदारों से उन्होंने दर्शकों को खूब हसाया है। कई मजेदार कॉमिक रोल अदा करने वाले जावेद ने कुछ ऐसे किरदार […]

Meezaan-Jaffery
inkhbar News
  • Last Updated: October 14, 2023 11:54:05 IST

नई दिल्लीः मीजान जाफरी ने उस दबाव का जिक्र किया, जो उनके पिता को झेलना पड़ा और उन्होंने इसे सबसे खराब बताया। जावेद जाफरी ने बॉलीवुड फिल्मों में कई दिलचस्प भूमिकाएं निभाई हैं। अपने कॉमेडी किरदारों से उन्होंने दर्शकों को खूब हसाया है। कई मजेदार कॉमिक रोल अदा करने वाले जावेद ने कुछ ऐसे किरदार भी किए हैं, जो बहुत अच्छे नहीं रहे। अभिनेता ने घर चलाने के लिए इस किस्म के रोल मजबूरी के तहत किए। हाल ही में जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी ने उन चुनौतियों का जिक्र कर बताया है, जिनका सामना उनके पिता को करना पड़ा।

बुरे हालातों से गुजरे जावेद जाफरी

हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान मीजान जाफरी ने कहा कि उनके पिता को कई खराब किरदार इसलिए करने पड़े थे , क्योंकि उन्हें पता था कि उनके पास काम का कोई और विकल्प नहीं है। ऐसे में उन्हें घर चलाने के लिए ऐसे रोल करने पड़े। उन्हें अपने बच्चों की ट्यूशन फीस देनी थी, उस लाइफस्टाइल को मेन्टेन रखना था, जिसके बच्चे आदि हो चुके थे।

पिता की परेशानियों का जिक्र

मीजान जाफरी ने उस प्रेशर का भी जिक्र किया, जो उनके पिता को झेलना पड़ा और उन्होंने इसे सबसे खराब बताया। मीजान ने कहा कि उन्होंने अपने पिता को प्रेशर की उस स्थिति में देखा है, जिसमें कोई सहारा भी दिखाई न दे उन्होंने बताया कि जब भी पिता ने जीवन में असहाय महसूस किया, तो उनकी मां ने हमेशा साथ दिया है और खड़ी रही हैं।

‘यारियां 2’ में देखने को मलेंगे मीजान

मीजान जाफरी के वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही वह फिल्म ‘यारियां 2’ में नजर आएंगे। बेटे की इस फिल्म को लेकर जावेद जाफरी बेहद खुश नज़र आ रहे हैं। इस बारे में मीजान ने कहा, ‘ट्रेलर और टीजर में उन्हें मेरी आवाज बेहद पसंद आई। उन्हें यह देखने का इंतजार है कि मैं अपनी आवाज को कैसे मोड्यूलेट करता हूं।’ बता दें कि राधिका राव और विनय सप्रू के निर्देशन में बनी ‘यारियां 2’ 20 अक्तूबर को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी ।