Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • जैकी श्रॉफ बने एनवायर्नमेंटल फिल्म फेस्टिवल के ब्रांड एंबेसडर, जानें कब से होगा शुरू

जैकी श्रॉफ बने एनवायर्नमेंटल फिल्म फेस्टिवल के ब्रांड एंबेसडर, जानें कब से होगा शुरू

जैकी श्रॉफ को ऑल लिविंग थिंग्स एनवायर्नमेंटल फिल्म फेस्टिवल (एएलटी ईएफएफ) का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। जैकी श्रॉफ, जो पर्यावरण संरक्षण को लेकर हमेशा बात करते नज़र आए हैं, इस भूमिका को निभाने को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा, एएलटी ईएफएफ का ब्रांड एंबेसडर बनना मेरे लिए गर्व की बात है।

Jackie Shroff, Environmental Film Festival
inkhbar News
  • Last Updated: November 19, 2024 15:53:46 IST

मुंबई: पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता जैकी श्रॉफ को ऑल लिविंग थिंग्स एनवायर्नमेंटल फिल्म फेस्टिवल (एएलटी ईएफएफ) का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। यह फेस्टिवल 22 नवंबर से 8 दिसंबर 2024 तक आयोजित किया जाएगा। इस फेस्टिवल का उद्देश्य सिनेमा के जरिए जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूकता बढ़ाना और फ्यूचर में एनवायरमेंट को बनाए रखना है।

एक्टर ने क्या कहा?

जैकी श्रॉफ, जो पर्यावरण संरक्षण को लेकर हमेशा बात करते नज़र आए हैं, इस भूमिका को निभाने को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा, एएलटी ईएफएफ का ब्रांड एंबेसडर बनना मेरे लिए गर्व की बात है। मेरा मानना है कि फिल्में लोगों को जोड़ने और बेहतर कल के लिए प्रेरित करने का सबसे अच्छा जरिया हैं। एएलटी ईएफएफ सिर्फ एक फिल्म फेस्टिवल नहीं है, बल्कि यह हरे भरे भविष्य की दिशा में सभी की ओर से एक एफर्ट है.

Jackie Shroff becomes brand ambassador of Environmental Film Festival

फिल्म फेस्टिवल में क्या होगा

फिल्म फेस्टिवल में कई प्रमुख गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जिनमें रेड कार्पेट इवेंट्स, बेहतरीन फिल्मों की स्क्रीनिंग, क्लाइमेट एक्शन पर बेस्ड चर्चाएं, पुरस्कार समारोह और भी काफी कुछ इस फेस्टिवल में लोगों को देखने को मिलेगा। इसमें कई मशहूर हस्तियां और प्रोडक्शन हाउस हिस्सा लेंगे, जैसे इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस, एक्ट्रेस श्रिया पिलगांवकर, फिल्म निर्माता रिची मेहता और वाइल्डलाइफ फिल्ममेकर गौतम पांडे।

जैकी श्रॉफ की फिल्में

जैकी श्रॉफ हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म सिंघम अगेन में अपने नेगेटिव किरदार उमर हफीज़ के लिए दर्शकों से तारीफें बटोर रहे हैं। इसके अलावा वह अपनी अगली फिल्म बेबी जॉन में नजर आएंगे, जिसमें वह बब्बर शेर का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे। यह फिल्म 25 दिसंबर 2024 को रिलीज़ होगी, जिसमें जैकी श्रॉफ वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।

ये भी पढ़ें: सलमान खान ने मनाई पेरेंट्स की 60वीं और बहन-जीजा की 10वीं शादी की सालगिरह, शेयर की तस्वीरें