Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • महाठग के प्यार में ऐसा फंसी Jaqueline, बीमार माँ से मिलना हुआ मुश्किल

महाठग के प्यार में ऐसा फंसी Jaqueline, बीमार माँ से मिलना हुआ मुश्किल

नई दिल्ली : सुकेश मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन फर्नांडिस बीते दो सालों से फंसी हुई हैं. इस दौरान उनके निजी जीवन में काफी उतार चढ़ाव आए लेकिन केस की वजह से वह देश नहीं छोड़ पाईं. लेकिन अब ऐसा लगता है कि उनका ये अरमान पूरा होने वाला है. क्योंकि अब अभिनेत्री ने कोर्ट […]

Jacqueline Fernandez Money Laundering case
inkhbar News
  • Last Updated: December 20, 2022 23:01:18 IST

नई दिल्ली : सुकेश मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन फर्नांडिस बीते दो सालों से फंसी हुई हैं. इस दौरान उनके निजी जीवन में काफी उतार चढ़ाव आए लेकिन केस की वजह से वह देश नहीं छोड़ पाईं. लेकिन अब ऐसा लगता है कि उनका ये अरमान पूरा होने वाला है. क्योंकि अब अभिनेत्री ने कोर्ट में उनकी माँ से मिलने की अर्ज़ी दाखिल की है. ऐसे में संभावना है की अभिनेत्री का अरमान पूरा हो जाए.

 

मां को पड़ा दिल का दौरा

दरअसल इस साल जैकलीन के जीवन में कई उतार चढ़ाव आए. इनमें से एक तो आप सब जानते ही हैं जहां अभिनेत्री का नाम सुकेश चंद्रशेखर के साथ जुड़ने की वजह से काफी बवाल हुआ. वहीं इस साल उनकी माँ किम फर्नांडिस को दिल का दौरा पड़ा था. उस बीच केस की वजह से अभिनेत्री देश छोड़कर अपनी माँ से मिलने नहीं जा पाई थीं. हालांकि उस समय अभिनेत्री की माँ की स्थिति स्थिर हो गई थी लेकिन वह अपनी माँ से नहीं मिल पाई थीं. कोर्ट ने जैकलीन को बिना इजाजत देश से बाहर जाने पर रोक लगाई हुई है. क्योंकि सुकेश चंद्रशेखर के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन से पूछताछ चल रही है. एक्ट्रेस देश से बाहर ट्रेवल नहीं कर सकती हैं. उस दौरान उन्होंने केवल फेस टाइम के जरिए मां का हाल-चाल लिया था. बता दें, अभिनेत्री के पेरेंट्स कई सालों से बहरीन में रहते हैं.

कोर्ट से मांगी अर्ज़ी

पिछले दो साल से अभिनेत्री अपनी माँ से नहीं मिल पाई हैं. अब अभिनेत्री ने कोर्ट में बाहर जाने की और अपने परिवार जनों से मिलने की अनुमति मांगी है. उन्होंने कोर्ट में 23 दिसंबर से लेकर 5 जनवरी तक के लिए अर्ज़ी दाखिल की है. अर्जी में कहा है कि उन्हें बहरीन जाने की परमिशन दी जाए क्योंकि पिछले दो सालों से वह अपनी माँ से नहीं मिल पाई हैं और उनकी तबीयत खराब चल रही है. ऐसे में आशा है कि जल्द ही उन्हें उनकी माँ से मिलने दिया जाएगा.

तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े ग‍िना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?