Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Jamal Kudu: सलमान खान ने धर्मेद्र के साथ ‘जमाल कुडू’ पर किया जमकर डांस, वीडियो वायरल

Jamal Kudu: सलमान खान ने धर्मेद्र के साथ ‘जमाल कुडू’ पर किया जमकर डांस, वीडियो वायरल

नई दिल्लीः एनिमल का ‘जमाल कुडू’ इस वर्ष का सबसे चर्चित गाना बन चुका है। बॉबी देओल के इस एंट्री सॉन्ग पर आजकल हर कोई सोशल मीडिया पर रील बनाता दिख रहा है। गाने का खुमार आम लोगों के साथ सेलेब्स पर भी दिख रहा है। हाल ही में सलमान खान भी बॉबी के पिता […]

Jamal Kudu
inkhbar News
  • Last Updated: December 31, 2023 10:14:45 IST

नई दिल्लीः एनिमल का ‘जमाल कुडू’ इस वर्ष का सबसे चर्चित गाना बन चुका है। बॉबी देओल के इस एंट्री सॉन्ग पर आजकल हर कोई सोशल मीडिया पर रील बनाता दिख रहा है। गाने का खुमार आम लोगों के साथ सेलेब्स पर भी दिख रहा है। हाल ही में सलमान खान भी बॉबी के पिता धर्मेंद्र, अरबाज खान और सोहेल खान के साथ मिलकर बॉबी जैसा स्टेप करने के प्रयास करते दिखाई दिए।

वीकएंड के वार में खूब जमेगा रंगBigg Boss 17 Salman Khan Dharmendra Arbaaz Khan Sohail Khan Jamal Kudu Dance on Weekend Ka Vaar

इसका वीडियो भी सामने आया है, जो लोगो को खूब पसंद आ रहा है। यह छोटा सा क्लिप बिग बॉस 17 के सेट का है। आगामी वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान, गायक मीका सिंह के साथ अनुभवी अभिनेता धर्मेंद्र की मेजबानी करेंगे। वहीं, कृष्णा अभिषेक भी सभी के साथ रंग जमाते हुए दिखाई देंगे।

जमाल कुडू गाने पर जमकर किया डांस

शो के मेकर्स की ओर से जारी किए गए वीडियो में कृष्णा सभी से जमाल कुडू पर बॉबी के ग्लास बैलेंसिंग डांस स्टेप को दोहराने के लिए कहते दिखाई दे रहे हैं। गाना बजता है और मंच पर मौजूद सभी लोग अपने सिर पर गिलास को संतुलित करने का प्रयास करते हैं। इस दौरान सलमान मजाक से गिलास गिरा देते हैं और हाथ से पकड़ लेते हैं। वायरल गाने पर धर्मेंद्र को हाथ में गिलास लिए हुए थिरकते देखा जा सकता है। वीडियो में कृष्णा ने मजाक में कहते दिखते हैं, पंजाबियों को कौन खाली गिलास देता है।

यह भी पढ़ें- http://Animal: ‘एनिमल’ का ये सीन बर्दाश्त नहीं कर पाए थे सनी देओल, थियेटर से उठकर जाना पड़ा बाहर