Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • जनहित में जारी फिल्म देख कर माता-पिता ने दिया ऐसा रिएक्शन, बाद में हुए भावुक

जनहित में जारी फिल्म देख कर माता-पिता ने दिया ऐसा रिएक्शन, बाद में हुए भावुक

मुंबई : नुसरत भरूचा की फिल्म ‘जनहित में जारी शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शक दोनों से ही काफी तारीफें मिल रही हैं। इस बीच नुसरत ने बोल्ड विषय पर बनी फिल्म को लेकर अपने माता- पिता का रिएक्शन शेयर किया हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म देखने के बाद उनके […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 12, 2022 16:41:52 IST

मुंबई : नुसरत भरूचा की फिल्म ‘जनहित में जारी शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शक दोनों से ही काफी तारीफें मिल रही हैं। इस बीच नुसरत ने बोल्ड विषय पर बनी फिल्म को लेकर अपने माता- पिता का रिएक्शन शेयर किया हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म देखने के बाद उनके पैरेंट्स ने किस तरह से रिएक्ट किया । खासकर के उनके पिता तनवीर भरूचा ने।

 

 

अभिनेत्री के माता-पिता का रिएक्शन

जनहित में जारी के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज से पहले गुरूवार को इसकी स्क्रीनिंग रखी गयी थी । जहां नुसरत अपने पैरेंट्स के साथ फिल्म देखने पहुंची थी। फिल्म देखने के बाद एक्ट्रेस के माता- पिता काफी भावुक हो गए। जनहित में जारी में नुसरत की बोल्ड परफॉरमेंस देख कर एक्ट्रेस के माता – पिता काफी हैरान हो गए और उन्हें ये बात एक्सेप्ट करने में थोड़ा वक्त लग गया कि फिल्म में दिख रही लड़की उन्हीं की बेटी है।

शेयर किया अपना अनुभव

फिल्म को लेकर अपना अनुभव शेयर करते हुए नुसरत के पिता तनवीर कहते हैं, “मैंने स्क्रीन पर एक शानदार अभिनेत्री को देखा, मुझे विश्वास नहीं होता कि वह मेरी बेटी थी।” वहीं, उनकी मां ने भी अपनी बेटी की फिल्म देखकर खुशी व्यक्त की। वो कहती हैं, “यह वास्तव में अच्छा था और मुझे नुसरत पर बहुत गर्व है। भगवान उसे आशीर्वाद दें और मुझे आशा है कि वह अपने जीवन में ज्यादा से ज्यादा सफलता हासिल करेगी।

 

इन फिल्मों में आएंगी अभिनेत्री नजर

नुसरत भरूचा के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस के खाते में कई सारे अच्छे प्रोजेक्ट्स शुमार हैं। ‘जनहित में जारी’ के अलावा उनके पास ‘राम सेतु’ और कुछ अनअनाउंसड प्रोजेक्ट्स की लिस्ट हैं । ‘राम सेतु’ में नुसरत के साथ अक्षय कुमार और जैकलिन फर्नांडीज के साथ नजर आएंगी । हाल ही में एक्ट्रेस फिल्म ‘छोरी’ और ‘हुड़दंग’ में नजर आई थीं। ‘छोरी’ हॉरर फिल्म है और ‘हुड़दंग’ स्टूडेंट्स पॉलिटिक्स पर आधिरित फिल्म है।

 

 

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें