Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Janhit Mein Jaari Box Office: चौथे दिन के कलेक्शन में आयी भारी गिरावट, IMDb ने दी इतनी रेटिंग

Janhit Mein Jaari Box Office: चौथे दिन के कलेक्शन में आयी भारी गिरावट, IMDb ने दी इतनी रेटिंग

मुंबई : 10 जून को रिलीज हुई नुसरत भरूचा की फिल्म ‘जनहित में जारी’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुछ खास नहीं रहा। फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुछ खास देखने को नहीं मिल रहा है। नुसरत की फिल्म को दूसरे और तीसरे दिन पब्लिसिटी का फायदा मिला और फिल्म की कमाई में तेजी देखने को […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 14, 2022 17:59:18 IST

मुंबई : 10 जून को रिलीज हुई नुसरत भरूचा की फिल्म ‘जनहित में जारी’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुछ खास नहीं रहा। फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुछ खास देखने को नहीं मिल रहा है। नुसरत की फिल्म को दूसरे और तीसरे दिन पब्लिसिटी का फायदा मिला और फिल्म की कमाई में तेजी देखने को मिली थी लेकिन चौथे दिन फिल्म का कलेक्शन अचानक से गिर ही गया। क्रिटिक्स से वाहवाही लूटने के बावजूद फिल्म दर्शकों को खींचने में कामयाब नहीं हो पा रही है।

 

क्या है IMDb रेटिंग

बता दें कि नुसरत भरूचा की फिल्म जनहित में जारी को 8.1 IMDb रेटिंग मिली है। ये रेटिंग 3.6 हजार वोट्स के आधार पर तय हुई है। इस फिल्म में नुसरत एक सेल्स गर्ल का किरदार निभा रही हैं, जो कॉन्डम सेल करती हैं। इस फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं और फिल्म की कमाई भी ठीक ठाक कमाई कर रही है। बता दें कि फिल्म का अब तक का कलेक्शन 2.50 करोड़ रुपये हो गया है।

 

फिल्म का कलेक्शन

बता दें कि जहां दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में 90.70% और तीसरे दिन 14.63% ग्रोथ देखने को मिली थी, तो वहीं चौथे दिन फिल्म के कलेक्शन में 67.02% की गिरावट आयी है। वहीं चौथे दिन फिल्म ने अभी तक की सबसे कम कमाई की। फिल्म का कुल कलेक्शन 2.50 करोड़ रुपये हो गया है। जानकारी के मुताबिक फिल्म का बजट 20 करोड़ रुपये है और फिल्म ने अभी तक अपने बजट तक की कमाई भी नहीं की है।

पहले दिन: 0.43 करोड़ रुपये
दूसरे दिन: 0.82 करोड़ रुपये
तीसरे दिन:0.94 करोड़ रुपये
चौथे दिन:0.31 करोड़ रुपये

 

इन फिल्मों में आएंगी अभिनेत्री नजर

नुसरत भरूचा के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस के खाते में कई सारे अच्छे प्रोजेक्ट्स शुमार हैं। ‘जनहित में जारी’ के अलावा उनके पास ‘राम सेतु’ और कुछ अनअनाउंसड प्रोजेक्ट्स की लिस्ट हैं । ‘राम सेतु’ में नुसरत के साथ अक्षय कुमार और जैकलिन फर्नांडीज के साथ नजर आएंगी । हाल ही में एक्ट्रेस फिल्म ‘छोरी’ और ‘हुड़दंग’ में नजर आई थीं। ‘छोरी’ हॉरर फिल्म है और ‘हुड़दंग’ स्टूडेंट्स पॉलिटिक्स पर आधिरित फिल्म है।

 

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें