Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • अपने और ईशान के रिश्ते पर बोली जाह्नवी, कहा- अभी भी टच में हैं हम..

अपने और ईशान के रिश्ते पर बोली जाह्नवी, कहा- अभी भी टच में हैं हम..

मुंबई: इन दिनों जाह्नवी कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गुड लक जैरी’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस से रूमर्ड एक्स-बॉयफ्रेंड और पहले को-स्टार ईशान खट्टर के बारे में पूछा गया। एक्ट्रेस ने बताया कि वो आज भी ईशान के साथ टच में हैं। साथ ही उन्होंने अपने और ईशान के बॉन्ड के […]

Janhvi Kapoor and Ishaan Khatter
inkhbar News
  • Last Updated: July 28, 2022 18:57:17 IST

मुंबई: इन दिनों जाह्नवी कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गुड लक जैरी’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस से रूमर्ड एक्स-बॉयफ्रेंड और पहले को-स्टार ईशान खट्टर के बारे में पूछा गया। एक्ट्रेस ने बताया कि वो आज भी ईशान के साथ टच में हैं। साथ ही उन्होंने अपने और ईशान के बॉन्ड के बारे में बताया।

जाह्नवी और ईशान का कनेक्शन

एक इंटरव्यू में जाह्नवी कहती हैं – “मुझे लगता है कि हम दोनों अपनी जिंदगी में बहुत व्यस्त है, लेकिन जब भी हमारी मुलाकात होती है गर्मजोशी के साथ होती हैं। जुगजुग जियो का गाना रंगसारी असल में धड़क फिल्म में होने वाला था। तो जब भी हम धड़क के लिए मोंटाज शूट करते थे, हमेशा वही गाना चलाते थें।

जाह्नवी ने ईशान को किया था मैसेज

जाह्नवी आगे कहती हैं, जब यह गाना रिलीज हुआ, तो हम दोनों ऐसे थे कि जैसे यह हमारा गाना है और इसने हमें बहुत कुछ महसूस कराया है। जब यह गाना आया तो हमने एक-दूसरे को मैसेज किया, ‘क्या तुमने इस गाने को देखा?’ यह सचमुच बहुत फनी था।”

धड़क फिल्म से किया था डेब्यू

जाह्नवी कपूर और ईशान खट्‌टर ने ‘धड़क’ फिल्म से साथ में बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके अलावा जाह्नवी, ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल,’ ‘घोस्ट स्टोरीज’ और ‘रूही’ जैसी फिल्मों में दिख चुकी है। ओटीटी पर सबसे बड़ी रिलीज बॉलीवुड फिल्म गुड लक जेरी है, जो शुक्रवार को रिलीज हो रही है। जिसमें जाह्नवी कपूर लीड रोल में नजर आएंगी। यह तमिल फिल्म कालामावु कोकिला का रीमेक है, जो एक डार्क कॉमेडी फिल्म है। गुड लक जेरी का डायरेक्शन आनंद एल राय ने किया है, जबकि निर्देशन सिद्धार्थ सेन का है। यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आ रही है। इसके अलावा उनकी लिस्ट में ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ जैसी फिल्में भी हैं।

 

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण