Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • जाह्नवी कपूर की लेटेस्ट फोटो में उनके उदास चेहरे ने फैंस को किया परेशान

जाह्नवी कपूर की लेटेस्ट फोटो में उनके उदास चेहरे ने फैंस को किया परेशान

जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है, इस फोटो में जाह्नवी बेहद सादगी में इस फोटो में नजर आ रही हैं, इतना ही नहीं जाह्नवी कपूर के चेहरे की उदासी ने उनके फैंस को काफी परेशान कर दिया है.

janhvi kapoor latest photo
inkhbar News
  • Last Updated: October 4, 2018 18:30:33 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.जाह्नवी कपूर ने फिल्म धड़क से बॉलीवुड में कदम रखा, अपनी फिल्मों से ज्यादा जाह्नवी अपनी सेक्सी फोटो को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक मैगजीन के लिए ब्राइडल फोटोशूट कराया था. इस फोटोशूट की कई ग्लैमरस फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इसके अलावा जाह्नवी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वो व्हाइट ड्रेस में बेहद उदास नजर आ रही हैं. जाह्नवी की इस फोटो को देख उनके फैंस काफी परेशान हो गए हैं और सभी जाह्नवी कपूर से उनकी उदासी की वजह पूछर रहे हैं. 

बॉलीवुड में कदम रखने से पहले ही जाह्नवी कपूर की जबरदस्त फैन फॉलोइंग थी और अब तो उनके चाहने वालों में और भी इजाफा हो गया है. धड़क में जाह्नवी कपूर के उम्दा अभिनय की हर किसी ने तारीफ की और अब जल्द ही वो करण जौहर की फिल्म तख्त में नजर आएंगी. तख्त में जाह्नवी के साथ रणवीर सिंह, करीना कपूर, आलिया भट्ट और अनिल कपूर भी नजर आएंगे. 

तख्त के अलावा भी कई फिल्मों को लेकर चर्चा चल रही है कि इस फिल्म में भीू जाह्नवी कपूर नजर आ सकती हैं हालांकि अभी तक उन फिल्मों के साथ जाह्नवी के नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. जाह्नवी कपूर तख्त को लेकर काफी उत्साहित हैं और इस फिल्म में उम्मीद है कि जो कमी धड़क में रह गई कि जाह्नवी उसे पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगी. 

https://www.instagram.com/p/BogjluGhGEg/?hl=en&taken-by=janhvikapoor

जाह्नवी कपूर की इस ग्लैमरस फोटो में दिखी श्रीदेवी की झलक

ब्राइड्स टुडे मैगजीन की कवर गर्ल जाह्नवी कपूरी ने किया खुलासा- इटली के फ्लोरेंस में करना चाहती हैं शादी

https://www.youtube.com/watch?v=yN5diqPKI_8&t=100s

Tags