Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • जाह्नवी- ईशान का चला जादू, धड़क ने आलिया भट्ट, कृति सेनन के साथ इन डेब्यू स्टार्स की फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड

जाह्नवी- ईशान का चला जादू, धड़क ने आलिया भट्ट, कृति सेनन के साथ इन डेब्यू स्टार्स की फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड

जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर नई जोड़ी ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस क्लेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. धड़क ने पहले दिन 8.71 करोड़ की कमाई कर बाकी फिल्में हीरोपंती, हीरो, सावरियां, सनम तेरी कसम, बैंड बाजा बारात और इश्कजादे की कमाई का भी रिकॉर्ड तोड़ा. जाह्नवी-ईशान की यंग जोड़ी ने टाइगर-कृति सेनन, सोनम कपूर-रणबीर कपूर की जोड़ी को मात दी है.

Dhadak Is The Best Amongst Top-10 Films With Debutants
inkhbar News
  • Last Updated: July 21, 2018 16:29:29 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की धड़क के पहले दिन की कमाई ने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ा है. इसी के साथ धड़क ने हीरोपंती, हीरो, इश्कजादे, सावरियां, जाने तु या जाने, बैंड बाजा बारात और सनम तेरी कसम की पहले दिन की कमाई का रिकॉर्ड दिया है.

करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन में बनी धड़क ने पहले दिन 8.71 करोड़ की कमाई ने उनकी स्टूडेंट ऑफ द ईयर के 8 करोड़ की कमाई को पीछे छोड़ दिया.पिछले कई सालों से स्टूडेंठ ऑफ द ईयर का रिकॉर्ड के आगे टाइगर श्रॉफ- कृति सेनन की फिल्म हीरोपंती, अर्जुन कपूर-परिणीति चोपड़ा की इश्कजादे, रणबीर कपूर-सोनम कपूर की सावरियां और सूरज पंचोली-अथिया शेट्टी की हीरो की कमाई सभी फेल रही.

फिल्म हीरो और हीरोपंती स्टूडेंट ऑफ द ईयर के नजदीक भी आई लेकिन फिर भी आलिया भट्ट और वरुण धवन की फिल्म ही टॉप पर बनी रही. हीरो ने पहले दिन 6.85 करोड़, हीरोपंती -6.63 करोड़, इश्कजादे- 4.54 करोड़, जाने तु या जाने ना- 3.45 करोड़, सावरियां-3 करोड़, सनम तेरी कसम- 1.25 करोड़ और बैंड बाजा बारात ने सबसे कम 0.95 करोड़ की कमाई की थी.

इन सब में केवल आयुष्मान खुराना की विक्की डोनर ने 2 करोड़ की कमाई की थी.दिलचस्प बात यह है कि विक्की डोनर को छोड़कर, बाकी सभी फिल्में मुख्य रूप से लव स्टोरी थी. यह एक बार फिर साबित करना है कि नए टैलेंट के साथ एक अच्छी तरह से बनी हुई रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म को दर्शक दोनों हाथों से पकड़ने का इंतजार करते है. जाह्नवी और ईशान की धड़क भी सामाजिक, रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म हैं जो दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.

जाह्नवी ईशान की धड़क के ओपनिंग कलेक्शन ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़ा आलिया भट्ट की स्टूडेंट ऑफ का ईयर का रिकॉर्ड

Dhadak box office collection Day 2 LIVE updates: जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर स्टारर धड़क दूसरे दिन कर सकती है 12 करोड़ की कमाई

Tags