Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • झलक दिखला जा: नदियों पार गाने पर जाह्नवी ने खूब मटकाई कमर, वायरल हुआ वीडियो

झलक दिखला जा: नदियों पार गाने पर जाह्नवी ने खूब मटकाई कमर, वायरल हुआ वीडियो

मुंबई: जाह्नवी कपूर अपनी फिल्म मिली को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। अभिनेत्री फिल्म के प्रमोशन में किसी तरह की कमी नहीं कर रही हैं। इसी सिलसिले में अभिनेत्री डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 10 के मंच पर पहुंची, जिसका एक वीडियो सामने आया है। इस दौरान जाह्नवी ने खूब मस्ती भी की साथ […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 3, 2022 17:06:58 IST

मुंबई: जाह्नवी कपूर अपनी फिल्म मिली को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। अभिनेत्री फिल्म के प्रमोशन में किसी तरह की कमी नहीं कर रही हैं। इसी सिलसिले में अभिनेत्री डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 10 के मंच पर पहुंची, जिसका एक वीडियो सामने आया है। इस दौरान जाह्नवी ने खूब मस्ती भी की साथ ही उन्होंने खूब डांस भी किया। अब उनका डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

डांस से किया दीवाना

जाह्नवी कपूर अपनी फिल्म मिली के प्रमोशन के लिए झलक दिखला जा के मंच पर पहुंची थी। इस दौरान अभिनेत्री ने ‘नदियों पार’ गाने पर जबरदस्त बेली डांस किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस दौरान उनके बेली डांस को देखकर शो की जज माधुरी दीक्षित खुश हो गई। इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ़ हो रहे हैं। बता दें, जाह्नवी की फिल्म मिली 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस फिल्म में उनके साथ सनी कौशल भी लीड रोल मे नजर आएंगे।

श्री देवी को किया याद

इससे पहले कलर्स टीवी ने एक प्रोमो वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में जाह्नवी शो की जज माधुरी दीक्षित के साथ डांस करती हुई दिख रही हैं। जाह्ववी के साथ डांस करने से पहले माधुरी उनसे कहती हैं,’ इसी झलक के मंच पर मैंने आपकी मां श्रीदेवी के साथ डांस किया था’। फिर माधुरी और जाह्नवी ने देवदास के गाने पर बेहतरीन डांस मूव्स किए । इस दौरान जाह्नवी रेड ड्रेस में काफी सुंदर लग रही थी। दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

 

इस फार्मूले से गुजरात पर 27 साल से राज कर रही है बीजेपी, लगातार 6 चुनावों में मिली है बंपर जीत

Delhi Metro में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, कुछ सेकेंड में डाउनलोड होगी घंटों की HD मूवी