Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Happy Birthday Janhvi Kapoor: जाह्नवी कपूर के 21वें बर्थडे पर बहन सोनम कपूर ने किया विश, कहा- बहादुर लड़की

Happy Birthday Janhvi Kapoor: जाह्नवी कपूर के 21वें बर्थडे पर बहन सोनम कपूर ने किया विश, कहा- बहादुर लड़की

Happy Birthday Janhvi Kapoor: श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर आज 21 साल की हो गई हैं. लेकिन जाह्नवी का ये पहला जन्मदिन होगा जिसमें उनकी मां श्रीदेवी उनके साथ नहीं होगीं. लेकिन इस बार जाह्नवी बर्थडे सेलिब्रेट करना नहीं चाहती इसीलिए पिता बोनी कपूर और बड़ी बहन सोनम कपूर ने जाह्नवी को उनके बर्थडे पर इमोशनल पोस्ट के जरिए उन्हें 21वें बर्थडे की बधाई दी हैं. बोनी ने बेटी के लिए डिनर भी प्लान किया है जिसमें केवल परिवार के लोग ही होंगे.

Janhvi Kapoor Birthday
inkhbar News
  • Last Updated: March 6, 2018 11:06:38 IST

मुंबई. बॉलीवुड की पहली लेडी सुपरस्टार श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर आज अपना 21वां जन्मदिन मनाएंगी. लेकिन इस बार जाह्नवी का बर्थडे सेलिब्रेशन उस तरह से नहीं होगा जैसे हर साल मनाया जाता हैं. 24 फरवरी को अपनी मां श्रीदेवी को खो चुकी जाह्नवी इस बार अपना बर्थडे सेलिब्रेट नहीं करना चाहती. यह जाह्नवी कपूर का यह पहला जन्मदिन है जिसमें उनकी मां उनके साथ नहीं हैं. लेकिन पिता बोनी कपूर  जाह्नवी के लिए एक डिनर पार्टी रखने वाले हैं जिसमे सिर्फ परिवार वाले ही शामिल होंगे. श्रीदेवी के निधन को अभी 10 दिन भी नहीं बीते हैं पर बोनी कपूर जाह्नवी के लिए डिनर पार्टी रख उनका मूड ठीक करना चाहते हैं. अपने जन्मदिन के दो दिन पहले ही जाह्नवी ने एक पोस्ट के जरिए मां श्रीदेवी को खोने का दुख जताया था.

एक तरफ जहां बोनी कपूर बेटी जाह्नवी के लिए डिनर पार्टी की प्लानिंग कर रहे हैं वहीं फिल्मी सितारों की तरफ से जाह्नवी को बर्थडे विश दिए जा रहे हैं जो काफी इमोशनल हैं. इनमें जाह्नवी की बड़ी बहन सोनम कपूर और फैमिली फ्रेंड फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने जाह्नवी को ट्वीटर पर इमोशनल पोस्ट के जरिए बधाई दी है. उन्होंने श्रीदेवी और जाह्नवी के साथ की एक तस्वीर शेयर की है. तो सोनम कपूर ने भी जाह्नवी की तस्वीर शेयर करते हुए अपनी बहन के लिए खूबसूरत बर्थडे पोस्ट लिखा है. जाह्नवी को सभी बधाई दे रहे हैं लेकिन उन्हें जो सबसे ज्यादा प्यार करती थीं वो अब इस दुनिया में नहीं हैं.  जाहन्वी के हर बर्थडे पर श्रीदेवी का बेटी के लिए प्यार साफ दिखाई देता था.

https://www.instagram.com/p/Bf8_JGYlapo/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/Bf87S6mAGna/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/Bf2bjvYBRLZ/?utm_source=ig_embed

श्रीदेवी की बेटियां जाह्नवी-खुशी पर भद्दे कमेंट्स से भड़कीं अंशुला, बोलीं- मेरी बहनों को ऐसा न बोलें वरना

फिल्म समीक्षक कोमल नाहटा का दावा, बोनी कपूर ने उनसे शेयर किए श्रीदेवी के वो आखिरी लम्हे

जाह्नवी कपूर ने अपने 21वें जन्मदिन पर मॉम श्रीदेवी को याद कर लिखा भावुक लेटर, पढ़कर आपकी भी नम हो जाएंगी आंखें

Tags