नई दिल्ली. मशहूर लेखक जावेद अख्तर अक्सर ही अपने विवादित बयानों के चलते सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. इसी कड़ी में अब गीतकार का एक और बयान इस समय खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, लेखक जावेद अख्तर ने अपने हालिया इंटरव्यू में कह दिया कि जब (मुस्लिम) मर्द को एक वक्त में एक से ज्यादा पत्नी रखने का हक है तो फिर औरतों को क्यों नहीं . उन्होंने कहा कि ये बराबरी के खिलाफ है, ऐसे में अब उनके इस बयान पर लखनऊ में ऑल इंडिया शिया चांद कमेटी के प्रेसिडेंट मौलाना सैयद सैफ अब्बास नकवी ने कड़ी आपत्ती जताई है और लेखक को माफ़ी मांगने को कहा है.
जावेद अख्तर के बयान पर ऑल इंडिया शिया चांद कमेटी के प्रेसिडेंट सैफ अब्बास नकवी ने कहा कि, “यह बयान बहुत ही शर्मनाक है. एक बयान में महिलाओं को कई पति रखने की सलाह दी जा रही है, जावेद अख्तर के इस बयान का जितना भी विरोध किया जाए वह कम है. हिंदुस्तान में ऐसे कुछ लोग मीडिया में ऊल जलूल बयान देते हैं, जिससे कि वह लाइमलाइट में बने रहें, मुझे लगता है कि इस बयान पर हमारे देश की महिलाओं को कड़ा विरोध करना चाहिए और मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए.”
सैफ अब्बास नकवी ने कहा कि इस बयान के जरिए जावेद अख्तर ने हमारे देश की तहजीब पर निशाना साधा हैं, आप हमारे देश में देखें यहाँ कोई भी महिला हो, भले ही उसका पति जितना भी खराब हो, वह उसके साथ अत्याचार ही क्यों न करता तब भी महिला दूसरा विवाह करने के बारे में नहीं सोचती. वह उसी शादी को अंत तक निभाती है. ऐसे में, महिलाओं को इस तरह की सलाह देना बहुत गलत है, ये बयान निंदनीय है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि पूरे देश की महिलाओं को मिलकर इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए इसका विरोध करना चाहिए और जावेद अख्तर को तब तक नहीं छोड़ना चाहिए जब तक वह पूरे देश की महिलाओं से माफी न मांगे लें.
Poll of the polls: आठ एजेंसियों ने बता दिया गुजरात में फिर आएगी भाजपा की सरकार
नोएडा: एमराल्ड कोर्ट हाउसिंग सोसाइटी ने सभी अविवाहित किराएदारों को घर खाली करने को कहा