Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • जावेद अख्तर ने मैदान फिल्म को ‘Must Watch’ घोषित किया, अजय देवगन के प्रदर्शन पर कही ये बात

जावेद अख्तर ने मैदान फिल्म को ‘Must Watch’ घोषित किया, अजय देवगन के प्रदर्शन पर कही ये बात

मुबंई: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इस समय अपनी फिल्म ‘मैदान’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. उनकी इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फिल्म बीते रोज यानी 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. फिल्म ‘मैदान’ को लेकर हर कोई अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा है. […]

जावेद अख्तर ने मैदान फिल्म को 'Must Watch' घोषित किया, अजय देवगन के प्रदर्शन पर कही ये बात
inkhbar News
  • Last Updated: April 11, 2024 18:08:15 IST

मुबंई: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इस समय अपनी फिल्म ‘मैदान’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. उनकी इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फिल्म बीते रोज यानी 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. फिल्म ‘मैदान’ को लेकर हर कोई अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा है. इसी कड़ी में हिन्दी फिल्मों के गीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर ने भी फिल्म ‘मैदान’ को लेकर अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर शेयर किया है. आइए जानते हैं कि जावेद अख्तर ने इस फिल्म को लेकर क्या कहा है…

जावेद अख्तर ने फिल्म को लेकर कही यह बात

जावेद अख्तर ने फिल्म ‘मैदान’ पर प्रतिक्रिया देते हुए फिल्म में अजय देवगन के एक्टिंग की भी जमकर तारीफ की है. उन्होंने ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर फिल्म ‘मैदान’ को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने फिल्म के निर्देशक अमित शर्मा और निर्माता बोनी कपूर की सराहना की है.

जावेद अख्तर ने पोस्ट शेयर कर लिखा

 

”मैंने फिल्म ‘मैदान’ देखी, यह एक सच्ची घटना पर बनी फिल्म है. जो हर भारतीय को हमारी कुछ राष्ट्रीय उपलब्धियों पर गर्व करायेगी, जिनके बारे में दुर्भाग्य से हममें से काफी लोग नहीं जानते हैं. इस फिल्म को जरूर देखना चाहिए. निर्माता बोनी कपूर, निर्देशक अमित शर्मा और अजय देवगन को बधाई जिन्होंने बेहतरीन फिल्म बनाई है”.

फिल्म की स्क्रीनिंग

फिल्म ‘मैदान’ की स्क्रीनिंग में बाकी हस्तियों की तरह जावेद अख्तर और उनकी पत्नी शबाना आजमी ने भी शिरकत किया था. साथ ही दोनों ने बोनी कपूर के साथ फोटो खिंचवाई. इस स्क्रीनिंग कार्यक्रम में जावेद और शबाना के अलावा अर्जुन कपूर, जाह्नवी कपूर, सान्या मल्होत्रा, सनी कौशल और पूजा हेगड़े जैसी कई हस्तियों नजर आईं. बता दें यह फिल्म भारतीय फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की जीवन पर आधारित है. फिल्म मैदान 1951-1962 के समय पर आधारित एक ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा है. अमित शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा प्रियामणि,रूद्रनील घोष, गजराज राव, मधुर मित्तल प्रमुख रोल में नजर आयें.