Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • जवान: थलपति विजय की फिल्म में एंट्री पक्की, डायरेक्टर ने दिया हिंट

जवान: थलपति विजय की फिल्म में एंट्री पक्की, डायरेक्टर ने दिया हिंट

मुंबई: सुपरस्टार शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ इन दिनों सुर्ख़ियों में बनी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में साउथ सुपरस्टार थलपति विजय भी दिखने वाले हैं। इसका बात का खुलासा खुद ‘जवान’ के डायरेक्टर एटली ने दिया है। दरअसल, एटली ने सोशल मीडिया पर एक फोटो साझा की है, जिसमें उनके साथ […]

JAWAN
inkhbar News
  • Last Updated: September 23, 2022 16:06:19 IST

मुंबई: सुपरस्टार शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ इन दिनों सुर्ख़ियों में बनी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में साउथ सुपरस्टार थलपति विजय भी दिखने वाले हैं। इसका बात का खुलासा खुद ‘जवान’ के डायरेक्टर एटली ने दिया है। दरअसल, एटली ने सोशल मीडिया पर एक फोटो साझा की है, जिसमें उनके साथ शाहरुख खान और थलपति विजय दिख रहे हैं।

शेयर किया पोस्ट

एटली ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की एक फोटो साझा कर लिखा, ‘मैं अपने जन्मदिन पर और क्या मांग सकता हूं। मेरे पिलर्स के साथ मेरा अब तक का सबसे अच्छा जन्मदिन। मेरे प्रिय शाहरुख खान सर और मेरा भाई विजय थलपति।’ अब इस फोटो को देखने के बाद लोग कयास लगा रहे हैं कि इस फिल्म में थलपति विजय का कैमियो रोल है।

शाहरुख-थलपति विजय की जोड़ी

इस फोटो में विजय और शाहरुख खान साथ में पोज देते हुए दिख रहे हैं। वहीं तीनों मैचिंग ब्लैक आउटफिट्स में नजर आ रहे हैं। इस फोटो को देखने के बाद फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। फैंस दोनों को साथ में देखने के लिए उत्सुक हैं। इस फोटो को शेयर करने के बाद शाहरुख़ और थलपति विजय ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं।

इन फिल्मो में नजर आएंगे शाहरुख

शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्मों की वजह से काफी सुर्खियों में है। अभिनेता की आने वाली फिल्में ‘पठान’ और ‘डंकी’ की जानकारी तो फैंस को पहले ही मिल चुकी है। वहीं फिल्म ‘जवान’ 2 जून 2023 को पैन इंडिया लेवल पर रिलीज होगी। फिल्म के टीजर से ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म जबरदस्त होने वाली है। शाहरुख़ खान के फैंस उनकी आने वाली फिल्म के लिए बेहद उत्सुक हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान और विजय के अलावा नयनतारा और सान्या मल्होत्रा भी अहम किरदार में नजर आएंगे।

 

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव