Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Jawan: शाहरुख खान की ‘जवान’ डबल धमाल के लिए हो जाएं तैयार

Jawan: शाहरुख खान की ‘जवान’ डबल धमाल के लिए हो जाएं तैयार

मुंबई। बॉलीवुड के एक्टर किंग खान (King Khan) यानि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर सुर्खिया बटोर रहे है. फिल्म ‘जीरो’ के 4 साल बाद एसआरके (SRK) फिल्मों में वापसी कर रहे हैं। लंबे समय से फैंस फिल्मी सिनेमा पर्दे पर उनकी वापसी का इंतजार कर रहे थे। बैक टू […]

Jawan: Get ready for Shah Rukh Khan's 'Jawan' double dhamaal
inkhbar News
  • Last Updated: July 7, 2022 15:46:51 IST

मुंबई। बॉलीवुड के एक्टर किंग खान (King Khan) यानि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर सुर्खिया बटोर रहे है. फिल्म ‘जीरो’ के 4 साल बाद एसआरके (SRK) फिल्मों में वापसी कर रहे हैं। लंबे समय से फैंस फिल्मी सिनेमा पर्दे पर उनकी वापसी का इंतजार कर रहे थे। बैक टू बैक किंग खान ने अपनी कई फिल्मों का हाल ही में ऐलान किया है। जिसके बाद से फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। शाहरुख खान के फिल्मों की लिस्ट में एक फिल्म ‘जवान’ भी है वही बता दें की हाल ही में उनका खौफनाक लुक भी सामने आया था। इस फिल्म का सीधा कनेक्शन टॉलीवुड से है जिसने फैंस के जोश को डबल कर दिया है। फिल्म में किंग खान के साथ कुछ साउथ के बड़े फ़िल्मी सितारे भी नजर आने वाले हैं। अब खबर आ रही है इस फिल्म से दक्षिण फिल्मों के एक और बड़े स्टार का नाम जुड़ने जा रहा है।

तमिल फिल्मों के चर्चित निर्देशक एटली के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘जवान’ में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण, सान्या मल्होत्रा, नयनतारा, और सुनील ग्रोवर जैसे कलाकार नजर आएंगे जैसा की मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई है। वही अब सूत्रों के हवाले से खबर ये आ रही है कि इस फिल्म में साउथ के सुपरहिट एक्टर विजय सेतुपति की भी एंट्री होने जा रही है। फिल्म में विजय बाहुबली फेम एक्टर राणा दग्गुबाती को रिप्लेस करने जा रहे हैं। वहीं मेकर्स राणा से इस फिल्म के लिए संपर्क कर रहे थे। रिपोर्ट के मुताबिक ‘जवान’ फिल्म में विजय सेतुपति नेगेटिव किरदार में नजर आएंगे। हाल ही में कमल हासन की फिल्म ‘विक्रम’ में भी विजय सेतुपति का दमदार रोल देखने को मिला था।

‘जवान’ में बॉलीवुड सुपरस्टार और साउथ के एक्टर्स एक साथ नजर आने वाले हैं जिसके चलते ये फिल्म खूब सुर्खियों में हैं।

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया