Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • जया बच्चन ने नातिन नव्या को दी बोल्ड रिलेशनशिप पर एडवाइस, बोलीं- शादी से पहले मां बनोगी तो…..

जया बच्चन ने नातिन नव्या को दी बोल्ड रिलेशनशिप पर एडवाइस, बोलीं- शादी से पहले मां बनोगी तो…..

जया बच्चन नई दिल्ली : जया बच्चन ने अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा से उनके पॉडकास्ट What The Hell Navya पर बात करते हुए बेहद बोल्ड रिलेशनशिप सुझाव दिया है। अभिनेत्री ने कहा कि किसी भी लंबे रिलेशन के लिए फिजिकल अट्रैक्शन बहुत जरुरी है। जया बच्चन ने दी एडवाइस बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा जया […]

Jaya Bachchan
inkhbar News
  • Last Updated: October 29, 2022 21:49:51 IST

जया बच्चन

नई दिल्ली : जया बच्चन ने अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा से उनके पॉडकास्ट What The Hell Navya पर बात करते हुए बेहद बोल्ड रिलेशनशिप सुझाव दिया है। अभिनेत्री ने कहा कि किसी भी लंबे रिलेशन के लिए फिजिकल अट्रैक्शन बहुत जरुरी है।

जया बच्चन ने दी एडवाइस

बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा जया बच्चन अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के संग काफी अलग बॉन्ड शेयर करती है। अभिनेत्री हमेशा ही अपनी नातिन को लेकर अपनी बात सामने रखती है। अब हाल ही में अभिनेत्री ने अपनी नातिन को रिलेशनशिप को लेकर कुछ ऐसी एडवाइस दी है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है।

फिजिकल रिलेशन जरुरी है

जया बच्चन ने अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा को बोल्ड रिलेशनशिप को लेकर एडवाइस दी। उन्होंने कहा कि किसी भी रिलेशनशिप को चलाने के लिए फिजिकल अट्रैक्शन बहुत जरुरी है। अभिनेत्री ने कहा- कोई भी रिश्ता सिर्फ प्यार, फ्रेश एयर, एडजस्टमेंट पर नहीं चलता है।

अभिनेत्री ने आगे कहा कि नव्या बिना शादी किए भी मां बन जाएगी तो इससे कोई प्रॉब्लम नहीं होगी। जया बच्चन कहती हैं- मेरा ऐसा बोलने पर कई लोगों को दिक्कत होगी, लेकिन रिलेशन में फिजिकल अट्रैक्शन और कम्पैटिबिलिटी दोनों होना बेहद जरुरी है।

हमारे समय में एक्सपेरिमेंट नहीं कर सकते थे. लेकिन आज की जेनरेशन करती है और करें भी क्यों न ? अगर फिजिकल रिलेशन ही नहीं होगा तो कोई भी रिश्ता लंबे समय तक नहीं चलेगा। आप सिर्फ प्यार, फ्रेश एयर, एडजस्टमेंट से रिलेशन नहीं चला सकते है।

नए जेनरेशन को लेकर कही बात- जया बच्चन

जया ने ये भी कहा- हम अपने समय में ये नहीं कर सकते थे. हम तो इस बारे में सोच भी नहीं सकते थे. लेकिन मेरे बाद की युवा पीढ़ी, श्वेता की पीढ़ी, नव्या की पीढी पहले से बहुत अलग है. अभिनेत्री ने आज की युवा पीढ़ी को भी रिलेशनशिप को लेकर एडवाइस दी.

उन्होंने बताया कि आज के रिलेशनशिप में इमोशन्स और रोमांस की बहुत ज्यादा कमी होती है. मुझे ऐसा लगता है कि आपको अपने बेस्ट फ्रेंड से शादी करनी चाहिए. आपके बहुत अच्छे दोस्त बनने चाहिए. आपको अपने दोस्तों के साथ ये सारी बातचीत करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव