Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • 300 फिल्मों में काम कर चुकी जयाकुमारी की हालत नाजुक, गरीबी में बच्चों ने भी छोड़ा साथ

300 फिल्मों में काम कर चुकी जयाकुमारी की हालत नाजुक, गरीबी में बच्चों ने भी छोड़ा साथ

मुंबई: साउथ एक्ट्रेस जयाकुमारी किडनी से जुड़ी बीमारी से संक्रमित है। अभिनेत्री की हालत नाजुक है। आपको बता दें, उनकी दोनों किडनी खराब हो चुकी हैं। एक्ट्रेस जयाकुमारी की उम्र 72 साल हैं और वह चेन्नई के एक सरकारी अस्पताल में एडमिट हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो जयाकुमारी आर्थिक रूप से कमजोर है। खबरों की […]

jayakumari
inkhbar News
  • Last Updated: September 20, 2022 17:27:07 IST

मुंबई: साउथ एक्ट्रेस जयाकुमारी किडनी से जुड़ी बीमारी से संक्रमित है। अभिनेत्री की हालत नाजुक है। आपको बता दें, उनकी दोनों किडनी खराब हो चुकी हैं। एक्ट्रेस जयाकुमारी की उम्र 72 साल हैं और वह चेन्नई के एक सरकारी अस्पताल में एडमिट हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो जयाकुमारी आर्थिक रूप से कमजोर है। खबरों की मानें तो उनके पास इलाज कराने के पैसे भी नहीं है। जिसके चलते उन्होंने लोगों से आर्थिक सहायता के लिए गुहार लगाई है, जिसके बाद तमिलनाडु के स्वास्थ मंत्री एम सुब्रमण्यम ने उनकी सहायता भी की है।

सरकार उठाएगी मेडिकल का खर्चा

एक रिपोर्ट के मुताबिक, जयाकुमारी की तबीयत के बारे में पता चलते ही तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एम सुब्रमण्यम उनसे मिलने पहुंचे। इसके साथ ही उन्हें भरोसा दिलाया कि सरकार उनके मेडिकल बिल का खर्चा उठाएगी। उनकी जांच एक घर में उपलब्ध करवाई जाएगी। वहीं, रिपोर्ट में बताया गया कि जयाकुमारी के तीन बच्चे हैं, लेकिन किसी ने भी अस्पताल पहुंचकर तबीयत के बारे में उनके हाल के बारें में नहीं पूछा।

300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं अभिनेत्री

अगर बात जयाकुमारी के करियर की करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मलयालम फिल्म कलेक्टर मलाथी से की थी। जो कि 1968 में रिलीज हुई थी। इसके बाद फुटबॉल चैंपियन, प्रेम नजर, नूत्रुक्कू नूरू में जयशंकर और मन्नीना मागा में डॉ राजकुमार जैसे दिग्गज एक्टर्स के साथ अभिनेत्री काम कर चुकी है। उन्होंने अपने करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। जयाकुमारी को असली पहचान एंगिरिंडो वंदल और हरमना जैसी फिल्मों से मिली थीं। अब इतनी बड़ी एक्ट्रेस को आज आर्थिक तंगी से जूझना पड़। ये खबर सुन लोग हैरान हो गए हैं।

 

 

IND vs AUS: मोहाली पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम, 20 सितंबर को खेला जाएगा पहला टी-20

IND vs AUS: टी-20 सीरीज के ठीक पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर