Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Jhalak Dikhhla Jaa: कब और कहां देखे शो, आज से शुरू होगा सेलेब्स का डांस मुकाबला

Jhalak Dikhhla Jaa: कब और कहां देखे शो, आज से शुरू होगा सेलेब्स का डांस मुकाबला

मुंबई: टीवी का फेमस डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा सीजन 10 आज यानि 3 सितंबर से टेलीकास्ट होने वाला है। झलक 5 सालों के बाद टीवी पर वापसी कर रहा है। शो को लेकर फैंस के बीच काफी उत्सुक है। शो के नए सीजन में टीवी के कई बड़े सेलिब्रिटी दिखने वाले हैं। इनमें […]

Jhalak Dikhhla Jaa
inkhbar News
  • Last Updated: September 3, 2022 16:06:11 IST

मुंबई: टीवी का फेमस डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा सीजन 10 आज यानि 3 सितंबर से टेलीकास्ट होने वाला है। झलक 5 सालों के बाद टीवी पर वापसी कर रहा है। शो को लेकर फैंस के बीच काफी उत्सुक है। शो के नए सीजन में टीवी के कई बड़े सेलिब्रिटी दिखने वाले हैं। इनमें टीवी की फेमस बहू रुबीना दिलैक से लेकर निया शर्मा और शिल्पा शिंदे तक कई बड़े नाम शामिल हैं। शो के जज पैनल की बात करें तो इस बार करण जौहर और माधुरी दीक्षित के साथ डांसिंग डीवा नोरा फतेही भी दिखने वाली है। जानकारी के लिए बता दें, नोरा पहले इस शो में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा ले चुकी हैं और अब जज बनकर एक बार फिर लौटी हैं। शो के नए सीजन को मनीष पॉल होस्ट करने वाले हैं।

कहां देखे शो

झलक दिखला जा सीजन 10 शुक्रवार से शुरू होने जा रहा है। ये शो हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे कलर्स टीवी पर ऑन एयर होगा। शो के कंफर्म कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इनमें रुबीना दिलैक, निया शर्मा और शिल्पा शिंदे के अलावा नीति टेलर, गश्मीर महाजनी, अली असगर, धीरज धूपर, पारस कलनावत, अमृता खानविलकर और फैजल शेख के नाम शुमार है।

पब्लिक की थी डिमांड

बता दें कि झलक दिखला जा 10 में अलग-अलग फील्ड से आने वाले कई स्टार्स बतौर कंटेस्टेंट शो का हिस्सा बनते है। पार्टनर के तौर इन्हें एक कोरियोग्राफर मिलता है। झलक का आखिरी सीजन टीआरपी के मामले में कुछ खास अच्छा नहीं चला था, इसलिए शो के मेकर्स ने इसे बंद करने का फैसला लिया था। लेकिन पब्लिक डिमांड पर शो को एक बार फिर शुरू किया गया है। फैंस इस शो में अपने पसंदीदा एक्टर को देखने के लिए बेहद उत्सुक है। वैसे भी जिस डांस शो को माधुरी दीक्षित जज कर रही हो, उसका हिट बनना तो लाजमी है।

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना