Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • गरम मसाला 2 से फिर एक बार कॉमेडी का तड़का लगाएंगे अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम !

गरम मसाला 2 से फिर एक बार कॉमेडी का तड़का लगाएंगे अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम !

Garam Masala 2: जॉन बॉलीवुड में अपना गॉडफ्रदार जनता को मनाते है. जॉन का मानना है कि फिल्म इड़स्ट्री में किसी को भी नही जनता था यहां मेरा कोई गॉडफादर नही था. तो जनता ने ही मेरा साथ दिया था. फैंस के प्यार से ही आज में यहा तक पहुंचा हूं उनका मै शुक्रिया अदा करना चाहता हूं.

John Abraham and Akshay Kumar will seen in Garam Masala 2 !
inkhbar News
  • Last Updated: February 28, 2018 13:47:12 IST

मुंबई. जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म गरम मसाला 2 में ज्लद ही नजर आ सकते है. जॉन अब्राहम को फिल्म इंडस्ट्री में 15 साल हो चुके है. जॉन अब्राहम अपनी अपकमिंग फिल्म परमाणु की शुटिंग में बिजी है. फिल्म की कहानी पोखरण पर आधारित है. फिल्म में उनके साथ डायना पेंटी भी मुख्य किरदार में है.जॉन ने बॉलीवुड में हर तरह की फिल्म में काम किया है. जॉन एक्शन, कॉमेडी और इमोशनल फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके है. साल 2005 में जॉन और अक्षय की फिल्म गरम मसाला सुपरहिट फिल्म थी. एक इंटरव्यू में जब जॉन से पुछा गया कि क्या आप गरम मसाला के अगली सीरिज में काम करना चाहेंगे.

जॉन ने कहा की मैने अक्षय कुमार से फिल्म के सीक्विल पर बात की है और हम जल्द ही फिल्म गरम मसाला 2 पर काम करेंगे. जॉन ने आगे कहा हम साथ में काम करने को लेकर काफी उत्साहित है. अक्षय के साथ काम करना काफी फनलविंग होता है. हम दोनों सेट पर कापी मस्ती भी करते है. हम दोनों कई कॉमडी फिल्म में काम किया जो लोगों को काफी पसंद आई थी. फिल्म देसी बॉयज को लोगों ने काफी पसंद किया था.

जॉन बॉलीवुड में अपना गॉडफ्रदार जनता को मनाते है. जॉन का मानना है कि फिल्म इड़स्ट्री में किसी को भी नही जनता था यहां मेरा कोई गॉडफादर नही था. तो जनता ने ही मेरा साथ दिया था. फैंस के प्यार से ही आज में यहा तक पहुंचा हूं उनका मै शुक्रिया अदा करना चाहता हूं.

श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को देख नहीं संभाल पाईं खुद को विद्या बालन, फूट-फूट कर रोईं

प्रिया प्रकाश वारियर ने करण जौहर की फिल्म के इस गाने से दी श्रीदेवी को श्रद्धांजलि

बागी 2: टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी मुंडिया तो बच के रही गाने पर जलवा बिखरने को तैयार

Tags