Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • जॉनी डेप ने बेची 29 करोड़ रुपए में अपनी पेंटिंग, एक बार जरूर देखें इस तस्वीर को

जॉनी डेप ने बेची 29 करोड़ रुपए में अपनी पेंटिंग, एक बार जरूर देखें इस तस्वीर को

मुंबई: जॉनी डेप ने हाल ही में कई पेंटिंग बनाई थी। इसमें बॉब डायलन, एलिजाबेथ टेलर, अल पचीनो और किथ रिचर्ड भी नजर आ रहे हैं। उनकी यह पेंटिंग 29 करोड़ रुपए में यूके की गैलरी में बिकी है। जी हाँ! गुरुवार को जॉनी डेप की बनाई गई पेंटिंग 3 मिलियन पाउंड या 29 करोड़ […]

Johnny Depp Artwork Sold At 29 Crore
inkhbar News
  • Last Updated: July 29, 2022 22:48:57 IST

मुंबई: जॉनी डेप ने हाल ही में कई पेंटिंग बनाई थी। इसमें बॉब डायलन, एलिजाबेथ टेलर, अल पचीनो और किथ रिचर्ड भी नजर आ रहे हैं। उनकी यह पेंटिंग 29 करोड़ रुपए में यूके की गैलरी में बिकी है। जी हाँ! गुरुवार को जॉनी डेप की बनाई गई पेंटिंग 3 मिलियन पाउंड या 29 करोड़ रुपए में बिकी है। ऐसा यूके की गैलरी चैन के माध्यम से हुआ हैl

जॉनी डेप ने दी जानकारी

जॉनी डेप ने इस बारे में इंस्टाग्राम पर जानकारी दी थी कि क्या यूके फाइन आर्ट में जॉनी डेप की एक्सिबिशन का प्रदर्शन होने वाला है, जिसे यूके गैलरी होस्ट करने वाला हैं। गैलरी ने भी इंस्टाग्राम पर जॉनी डेप की तस्वीरों की नुमाइश की थी।उन्होंने इस तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम पर भी साझा किया था। तस्वीरों में बॉब डायलन, एलिजाबेथ टेलर, अल पचीनो और किथ रिचर्ड को देखा जा सकता है।

उनकी तस्वीरों के आगे जॉनी डेप बैठे हुए दिख रहे हैं। इन तस्वीरों पर एक फैन कमेंट करते हुए लिखता है, ‘बहुत खूबसूरत है। मैं बहुत खुश हूं कि आपने अपना काम शेयर करने का निर्णय लिया है।’ वहीं एक अन्य ने लिखा – ‘आप बहुत टैलेंटेड हो।’ ‘आप बहुत ही ज्यादा मल्टी टैलेंटेड हो। मुझे आप पर भरोसा ह है।

एक्स वाइफ से जीता था मुक़दमा

गौरतलब है कि जॉनी डेप ने हाल ही में अपनी भूतपूर्व पत्नी एंबर हर्ड के खिलाफ मानहानि का मुकदमा जीता है। जॉनी डेप को 10 मिलियन डॉलर मिले हैं। एंबर अब जूरी ट्रायल के निर्णय को चैलेंज करने वाली है। 6 सप्ताह चले इस ट्रायल को लाखों लोगों ने लाइव देखा, इसमें उनकी प्राइवेट लाइफ से जुड़ी कई जानकारियां सामने आई थी।

 

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण